- विज्ञापन -
Home Tech Symphony Air Cooler: इस कूलर में लें एसी का मजा, रखने की...

Symphony Air Cooler: इस कूलर में लें एसी का मजा, रखने की टेंशन खत्म, एसी की तरह दीवार पर टांगकर मिलेगी ठंडी हवा

Symphony Air Cooler

Symphony Air Cooler: गर्मी आते ही कूलर-एसी की जरूरत महसूस होती है। हर लिहाज से कूलर बेस्ट साबित होते हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो AC जैसे डिजाइन वाला कूलर चाहते हैं। इसलिए हम आपको एक ऐसा ही कूलर बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस कूलर का डिजाइन तो शानदार है ही साथ ही इसकी कूलिंग का भी कोई मुकाबला नहीं है। यहां तक कि अगर आप इस कूलर को इस्तेमाल करेंगे तो एसी भी फेल हो जाएगा। खास बात है कि इस कूलर पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। तो चलिए बताते हैं कि कौन-सा है वो कूलर।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :-  PEBBLE BOLD PRO SMARTWATCH: भारत में लॉन्च हुई ये धांसू स्मार्टवॉच, खासियत इतनी कि गिनते-गिनते थक जाएंगे

Symphony Cloud पर्सनल कूलर

बता दें कि Symphony का ये कूलर Remote के साथ आता है जिसे Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है। इस कूलर को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 15 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। इस कूलर को आप ऑनलाइन Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि दीवार पर कूलर को आसानी से टांगा जा सकता है। साथ ही इसे ऑपरेट कराना काफी आसान है क्योंकि इसके साथ में रिमोट भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें :- REDMI NOTE 12R PRO LAUNCH: 33 WATT रैपिड चार्जिंग समेत कई शानदार फीचर्स शामिल हैं

Symphony कूलर खरीदना सही या गलत?

अगर बात करें कि इस कूलर को क्यों खरीदना चाहिए? तो बता दें कि ये कूलर बिजली बचाने के लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इसे लगाने के बाद आप कूलिंग का मजा तो लेंगे ही साथ ही बिजली की बचत भी कर सकेंगे। यही वजह है कि कई बार लोग AC की जगह ये कूलर लगवाते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version