- विज्ञापन -
Home Tech LED Light: सिर्फ 15 रुपये खर्च कर आंखें चौंधिया जाएगी, डिवाइस के...

LED Light: सिर्फ 15 रुपये खर्च कर आंखें चौंधिया जाएगी, डिवाइस के खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़

T.H.L.S USB Night Light

LED Light: आम तौर पर रात में घरों में लाइट्स ऑफ कर दी जाती हैं क्योंकि लाइट से नींद में समस्या होती है, साथ ही अगर रात में बंद कर दिया जाए तो बिजली का बिल भी कम रहता है। अब आपके घर में अगर नाइट लैम्प ना लगा हो तो आपको कई बार जरूरत पड़ने पर समस्या होती है और बेड से उठकर लाइट जलानी पड़ती है। ऐसे में अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली का बिल कम रखेगी और रोशनी जोरदार देगी। खास बात है कि ग्राहक इसे खरीदने के लिए लंबी लाइन लगा रहे हैं।

कौन सी है ये लाइट और इसकी खासियत

- विज्ञापन -

जिस लाइटिंग के बारे में यहां बात हो रही है उसका साइज करीब 2 सेंटीमीटर है लेकिन बात अगर रोशनी की करें तो आपको हैरान कर सकती है। दरअसल हजारों रुपये नाइट लैम्प में अगर खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए ये लाइट एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस लाइट का नाम T.H.L.S USB Night Light है जो उस समय बड़े काम आती हैं जब आप कंट्रोल तरीके से थोड़ी सी लाइटिंग चाहते हैं जो आंखों में चुभे भी ना और साथ ही साथ बिजली का बिल भी बचाए। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप चार्जर या फिर पावर बैंक से भी चला सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-बिजली से नहीं पानी से जलेगा ये लैंप, 45 दिन तक खत्म नहीं होती है रोशनी

 

 

कितनी है लाइट की कीमत

अगर बात करें खासियत और कीमत की तो ग्राहक लाइटिंग को तकरीबन 15 रुपये तक खरीद सकते हैं। ये लाइट काफी किफ़ायती है जिसकी वजह से मार्केट में इसकी इतनी जबरदस्त डिमांड आ रही है। अगर आप अब तक इस बारे में नहीं जानते थे तो अब ट्राई कर सकते हैं। ये लाइट अमेजन पर लिस्टेड है जहां से इसे खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version