Facebook Tips: आज के समय में शायद की कोई ऐसा होगा जो फेसबुक नहीं चलाता होगा। हर किसी के फोन में सोशल मीडिया ऐप फेसबुक तो जरूर होगी। तो ये खबर फेसबुक यूजर के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि कई बार जाने-अनजाने में आप फेसबुक पर कोई ऐसी गलती कर देते हैं जिसकी वजह से बाद में आपको पछताना पड़े।
फेसबुक पर लोग अपना अकाउंट यानी प्रोफाइल बनाते हैं उसमें फ्रेंड्स को एड करते हैं और अपने सोशल मीडिया नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा फैलाते हैं। फेसबुक के जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले इंसान के साथ बहुत आसानी से जुड़ सकते हैं। ऐसे में फेसबुक एक बड़े कमाल की चीज है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है। फेसबुक अपने यूजर्स से हमेशा कहता है कि वो अपने फ्रेंड लिस्ट में उसी इंसान को एड करें जिसे वो जानता है।
क्या है वजह?
दरअसल ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके फेसबुक अकाउंट के जरिए जुड़कर आपका नुकसान करा सकता है। वैसे भी आजकल ऑनलाइन फ्रॉड्स होने लगे हैं और ये फेसबुक से भी हो रहे हैं। तो आप जान लें कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अनजानों को दोस्त ना बनाएं
ध्यान रखें कि फेसबुक पर अपने फ्रेंड लिस्ट में उसी इंसान को एड करें जिसे आप अच्छे से व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं और वो प्रोफाइल उसका फेक प्रोफाइल ना हो। क्योंकि किसी भी अनजान को एड करने से वो आपके अकाउंट की इंफोर्मेशन की मदद से फ्रॉड भी कर सकता है।
दूसरी ध्यान रखने वाली बात ये है कि फेसबुक के जरिए अगर आपका जानकार दोस्त भी आपसे आपके बैंक अकाउंट की डिटेल मांग रहा है तो आप उसे मना कर दें। कई बार आपके दोस्त का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया हो और उसके नाम पर आपसे हजारों-लाखों रुपये ठगने का प्लान बना रहा हो।