- विज्ञापन -
Home Tech Air Pedestal Fan: ये पंखा आपको गर्मी में देगा AC जैसी ठंडक,...

Air Pedestal Fan: ये पंखा आपको गर्मी में देगा AC जैसी ठंडक, ऑन करते ही फेंकता है पानी की फुहार

aIR cOOLER

Air Pedestal Fan: गर्मियों के मौसम में पंखों की डिमांड बढ़ने लगती है लेकिन इससे भी ज्यादा डिमांड रहती है एसी की। आजकल ज्यादातर लोगों के घरों में एसी तो मिल ही जाएगा लेकिन इसके बढ़ते बिल से लोग ऐसा पंखा चाहते हैं जिससे गर्मी में राहत मिल सके और एसी की जरूरत भी ना पड़े। अगर आप भी ऐसा पंखा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ चीजों के बारे में जानना जरूरी है। हम आपको ऐसे ही एक नए तरीके के पंखे के बारे में बता रहे हैं जओ ऑन करते ही पानी की बौछार करने लगता है। इस पंखे की खासियत है इसे लगाने के बाद बिजली की भी बचत की जा सकती है। तो चलिए बताते हैं कि वो पंखे कौन से हैं।

Usha Mist Air Pedestal Fan

- विज्ञापन -

इस फैन को कई लोग खरीदते हैं। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले स्पेसिफिकेशन को जान लेना चाहिए। पंखे को आप 3,935 रुपए में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस पंखे पर फास्ट डिलीवरी भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें NOKIA X30 5G: नोकिया के इस फोन की कीमत में 12 हजार की कटौती, जानिए वजह

Eurokraft Mist Fan Cooler

इस पंखे की कीमत वैसे तो 28,999 रुपये है लेकिन Amazon से 33% डिस्काउंट के बाद 19,456 रुपए में ऑर्डर किया जा सकता है। कई लोग इस पंखे को ऑर्डर भी कर रहे हैं क्योंकि इसे ऑन करते ही ये पंखा पानी की फुहार फेंकता है जिससे आपको गर्मी से राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें AIR PEDESTAL FAN: ये पंखा आपको गर्मी में देगा AC जैसी ठंडक, ऑन करते ही फेंकता है पानी की फुहार

Heavy Duty Water Mist Fan

ये पंखा भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। तपती गर्मी में ये पंखा काफी ठंडी हवा देता है जो शायद आपको एसी की कमीं नहीं खलने देगा। आप इस पंखे को बड़े रूम या हॉल में भी फिट करवा सकते हैं। कीमत की बात करें तो पंखे को 15,869 रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version