- विज्ञापन -
Home Tech Fastrack Limitless FS1 Review: बाकी कॉलिंग स्मार्टवॉच से अलग है ये वॉच,...

Fastrack Limitless FS1 Review: बाकी कॉलिंग स्मार्टवॉच से अलग है ये वॉच, जानें क्यों ?

Fastrack Limitless FS1 Review: हाल ही में भारत में Fastrack Limitless FS1 को लॉन्च किया गया है। बड़ी डिस्प्ले, होरिजन कर्व्ड, ब्राइटनेस भी 500 निट्स और धांसू नेविगेशन के लिए साउड माउंटेड बटन के साथ पेश की गई है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है और माइक-स्पीकर दिए गए हैं। स्मार्टवॉच की कीमत 1,995 रुपये है और ये कई सारे कलर्स में उपलब्ध है। आप इस स्मार्टवॉच को अमेजन से खरीद सकते हैं। अब आपको बताते हैं कि आखिर आपको ये वॉच क्यों खरीदनी चाहिए, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें बाकी कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच के मुकाबले काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिला है। तो चलिए आपको इसका रिव्यू बताते हैं…

Fastrack Limitless FS1 का डिजाइन

- विज्ञापन -

अगर डिजाइन की बात करें तो फास्ट्रैक की इस वॉच की डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और ये एक रेक्टेंगुलर शेप वाली वॉच है। आपको इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप मिलते हैं जो कि अलग-अलग कलर के रहते हैं, स्ट्रैप को फिट करना बहुत ही आसान है। आपको मेटल बॉडी मिलती है और वॉच में नीचे की तरफ हर तरह के सेंसर मिलते हैं। स्ट्रैप की क्वालिटी भी अच्छी है। इसके साथ राउट में एक क्राउन मिलता है जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए हो सकता है यानि ओवरऑल Fastrack Limitless FS1 की डिजाइन काफी बेहतर है।

यह भी पढ़ें BLUETOOTH CALLING SMARTWATCH: 12 दिन की बैटरी और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई ये SMARTWATCH, कीमत 2K से भी कम

Fastrack Limitless FS1 का डिस्प्ले

अब बात आती है डिस्प्ले की तो आपको इतनी बड़ी डिस्प्ले वाली ब्रांडेड वॉच नहीं मिलेगी जबकि Fastrack Limitless FS1 में 1.95 इंच की डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस अच्छी है जिससे धूप में परेशानी नहीं होती है, टच भी फास्ट है। डिस्प्ले पर कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

Fastrack Limitless FS1

Fastrack Limitless FS1 की बैटरी लाइफ

जहां तक Fastrack Limitless FS1 की परफॉरमेंस और बैटरी की बात है तो इसमें वो सारे स्मार्ट फीचर्स हैं जो एक स्मार्टवॉच में होने चाहिए। जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन, 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग है, स्ट्रेस ट्रैकिंग, पीरियड ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग दिये गए है। साथ ही आपको इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसके अलावा अमेजन एलेक्सा का भी सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें –  VIVO X90 SERIES: इस दिन लॉन्च होगी वीवो की बेतरीन सीरीज, पहले जान लें क्या है खासियत

खास बात ये है कि वॉच की एप के जरिए 100 से ज्यादा वॉच फेसेज मिलती हैं। वॉच से आप फोन के कैमरे और म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं। अगर वॉच की कनेक्टिविटी की बात करें तो ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। औ बैटरी के मामले में भी काफी बढ़िया है। इस वॉच में आपको 300mAh की बैटरी दी गई है जो बिना कॉलिंग के 10 दिनों का बैकअप देती है। चार्जिंग के लिए इसके साथ पोगो पिन चार्जर मिलता है।

वैसे वॉच की सबसे खास बात ये है कि इसमें कॉलिंग का फीचर बाकी वॉच के मुकाबले काफी अलग है। आमतौर पर देखा जाता है कि कम रेंज की स्मार्टवॉच में कॉलिंग फीचर को ऑन करने पर वॉच स्पीकर के तौर पर काम करने लगता है लेकिन Fastrack की इस Limitless FS1 वॉच के साथ ऐसा नहीं है। इस वॉच में मीडिया ऑडियो और कॉल ऑडियो को अलग-अलग बंद करने का ऑप्शन आपको दिया या है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version