spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Festival Finale Days:10 हजार से भी कम में मिलेगा 90 हजार का लैपटॉप, यहां मिल रहा है दमदार ऑफर

Festival Finale Days:फेस्टिव सीजन में Amazon Great Indian Festival Finale Days की शुरुआत हो गई है। अगर इस फेस्टिव सीजन में आपने भी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर ली है और उस लिस्ट में Laptop भी शामिल है तो आपको पास  खरीदने का बढ़िया मौका है वो भी बजट में। आप रिफर्बिश्ड या रिन्यूअड Laptop पर भी नजर डाल सकते हैं। अमेजन में सेल के दौरान रिन्यूअड Laptop पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बेस्ट डील्स के बारे में जान लें..

HP Chromebook 11A G6 EE (Renewed)

ऑफर की बात करें तो वैसे तो HP Chromebook 11A G6 EE की M.R.P. 89,999 रुपये है लेकिन सेल में 87 % डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में मिल रहा है। इस डील में आपको सीधे 79,000 रुपये की बचत हो रही है। Laptop को आप बेहद कम EMI पर सिर्फ 526 रुपये प्रति माह में खरीदा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बैंक ऑफर में ICICI Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो 10 % यानी कि 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

Dell Latitude Laptop E6420 (Renewed)

Amazon की दिवाली सेल में Dell Latitude Laptop E6420 को आप 75 % डिस्काउंट के बाद सिर्फ 14,691 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी ऑरिजिनल कीमत 59,990 रुपये है। Laptop को EMI पर 702 रुपये प्रति माह में भी खरीद सकते हैं और ICICI Bank Credit Card से Payment पर 10 % तक इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है।

Lenovo ThinkPad L440 (Renewed)

Lenovo ThinkPad L440 की ऑरिजीनल कीमत वैसे तो 89,999रुपये हैं लेकिन फिलहाल अमेजन सेल में 81 % डिस्काउंट पर 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप इस सेल में पूरे 73000 रुपये की बचत कर सकते हैं। साथ ही कंपनी आपको सिर्फ 812 रुपये की EMI प्रति माह का ऑप्शन भी दे रही है।  

इस हिसाब से सेल हर तरह से आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। बल्कि जितनी बचत आप लैपटॉप पर कर लेंगे उतने में तो आपकी पूरी दिवाली धूम-धाम से मन जाएगी।   

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts