spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Flipkart Electronic Sale: मात्र 8हजार रुपए में इस तरह ऑर्डर करें Kodak 32 Inch Smart TV

Flipkart Electronic Sale: FIFA World Cup के सीजन में Kodak ने नई Matrix QLED Series को लॉन्च कर दिया है। दरअसल फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रोनिक सेल के दौरान आपको Kodak HD LED TV, Matrix QLED Series पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है। ये सेल 25 नवंबर से शुरर होकर 30 नवंबर तक खत्म होगी। बता दें कि Kodak के इन मॉडल्स की कीमत 6,999 रुपए है।

वहीं सेल के दौरान Kodak CA PRO & 7XPRO series के 42 Inch और 50 Inch Models की कीमत में भारी गिरावट की गई है। आपको Kodak 7XPRO TV series में कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। खास बात ये है कि इन टीवी में आपको Cortex A53 Quad Core Processor और Mali450 GPU प्रोसेसर दिया गया है। इसका फायदा ये है कि ये टीवी की स्पीड को मैनेज करने में काफी मदद करता है। इस स्मार्ट टीवी में 500 units तक स्क्रीन ब्राइटनेस मिलती है। एक और अच्छी बात ये है कि Kodak Smart TV में कई ऐप्स मिलती हैं।

इसके अलावा Kodak Smart TV में Vivid Picture Quality मिलती है।
टीवी में Proper Contrast मिलते हैं।
7XPRO रेंज में प्री-लोडेड एप्लीकेशन दी जाती हैं जिसमें Youtube, Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony Liv, MX Player, Zee5 और कई सारी बाकी ऐप्स शामिल है।
 इस स्मार्ट टीवी में 30W Powerful Sound दिया जाता है जो आपको एकदम थिएटर जैसा एक्पीरियंस देता है, जो आपके स्ट्रीमिंग एक्पीरियंस भी बेहतर हो बना देता है।

8 हजार में खरीदें Kodak Smart TV

जानकारी के लिए बता दें कि Kodak CA Pro सीरीज में Android 10 Interface मिलता है जो 4K HDR10 Display, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround जैसे फीचर से लैस है। आपको इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें USB, और Bluetooth जैसे ऑप्शन शामिल हैं ताकि आप आसानी से कनेक्ट कर सकें। कीमत की अगर बात करें तो Kodak 32 Inch Smart TV को आप फ्लिपकार्ट से सेल के तहत 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts