Garden Heater: भारतीय मार्केट में रूम हीटर (Room Heater) और ब्लोअर (Blower) का काफी क्रेज देखा जा रहा है. लेकिन इन डिवाइसों को बंद कमरे में रखने से ही आपको गर्माहट मिलती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शानदार गॉर्डन हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको खुली हवा में भी गर्म हवा प्रदान करेगा. वहीं इसे आप आसानी से किसी भी ई-कॉमर्स साइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. साथ ही ये आपके बजट रेंज में फिट बैठता है.
Garden Heater Smartflame Electric Patio
आपको बता दें कि ये एक चर्चित गॉर्डन हीटर माना जाता है. इस सिल्वर कलर के हीटर की असल कीमत करीब 20,999 रुपए है लेकिन अमेजन इंडिया पर इस डिवाइस पर 21 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 16499 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इस हीटर को आप आउटडोर और इनडोर दोनों जगहों पर आसानी से यूज कर सकते हैं. वहीं ये कड़ाके की ठंड़ से भी लोगों को बचाता है.
PH-229 Outdoor Garden LPG Patio Heater
ये भी एक चर्चित गॉर्डन हीटर है जिसकी उंचाई 7.5 फीट है. इस हीटर की खासियत है कि ये बड़े एरिया को आसानी से कवर कर सकता है. वहीं इसकी असल कीमत करीब 25,999 रुपए है लेकिन अमेजन पर इस डिवाइस पर करीब 28 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इस हीटर को मात्र 18,782 रुपए देकर खरीद सकते हैं.
क्या है इसमें अलग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाइप हीटर एक ट्यूब के जरिए गर्म हवा को बाहर निकालते हैं. ये ज्यादातर बड़े एरिया को गर्म करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
वहीं पोर्टेबल हीटर छोटे और हल्के होते हैं, जिससे उन्हें आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाया जा सकता है. वे आमतौर पर छोटे एरिया को गर्म करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
ऐसे में अगर आप भी किसी बड़े एरिया को गर्म करना चाहते हैं तो आप भी इस नए गॉर्डन हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इन्हें आप आसानी से अच्छे डिस्कॉउंट के साथ भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं.