spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Gmail Tips:सेंड हो गया गलत E-mail तो बिना टेंशन लिए तुरंत करें ये काम, बड़े काम की है ये ट्रिक

Gmail Tips: अक्सर ऑफिशियल वर्क के लिए जीमेल का इस्तेमाल किया जाता है। एक-दूसरे से संवाद करने के लिए इसे एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। कई लोग ऐसे होते हैं जिनकी सुबह जीमेल पर आए ई-मेल्स को चेक करने से ही शुरू होती है।

लेकिन ढेरों मेल्स देखने और भेजने में कई बार हम गलती कर बैठते हैं जिसके कारण पछतावा करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है। कई बार गलत जीमेल एड्रेस या गलत ईमेल सेंड हो जाता है जिससे हमारे लिए मुसीबत बढ़ सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीमेल आपको विंडो में ईमेल को ना भेजने यानी अनसेंड करने की भी परमिशन देता है।

ये है Gmail unsend Trick

दरअसल ये सच है कि आप ईमेल को भेजने के बाद भी अनसेंड (Gmail unsend Trick) कर सकते हैं। हालांकि सीमित समय के लिए जीमेल आपको भेजे गए ईमेल को अनसेंड करने का ऑप्शन देता है।

बता दें कि “undo” पर क्लिक कर आप मेल को अनसेंड कर सकते हैं। जीमेल की तरफ से भी मेल भेजने के बाद अलर्ट दिया जाता है। अनसेंड फीचर का इस्तेमाल करने से पहले आपको अनसेंड को सेट करना होगा। तो जाने लें कि कैसे अनसेंड फीचर को सेट किया जा सकता है।

अनसेंड फीचर कैसे करें सेट

•          डेस्कटॉप पर जीमेल पर अनसेंड फीचर सेट कर सकेंगे।

•          इसका ऑप्शन आपको ऊपर दाईं तरफ मिलेगा।

•          सेटिंग पर क्लिक करके आप सभी सेटिंग देखें ।

•          यहां पर undo ऑप्शन होगा तो उस पर क्लिक करें।

•          अब अलग-अलग सेकंड्स में से कोई एक चुन लें।

•          इसके बाद नीचे स्क्रोल करते हुए सेव चेंजेस पर क्लिक करें।

ईमेल को अनसेंड कैसे करें

किसी को ईमेल भेजने के बाद आपको नीचे बाईं तरफ मैसेज सेंडऔर व्यू मैसेजया अनडूका ऑप्शन दिखाई देगा। यहीं पर आपको अनसेंड का भी एक ऑप्शन होगा जिसे सिलेक्ट कर आप भेजे गए मेल को अनसेंड कर सकते हैं।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts