Gmail Tips: Digital World में Gmail एक जाना माना नाम है। ज्यादातर स्मार्टफोने में यूजर्स का अकाउंट Gmail पर होता ही है। काम चाहे स्कूल-कॉलेज का हो या फिर ऑफिस का सभी जगह जीमेल का इस्तेमाल किया जाता है। दुनिया भर में 150 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी जीमेल का इस्तेमाल करते हैं, तो ये रिपोर्ट आपको लिए है। इसमें आपको Useless ईमेल को डिलीट करने और स्पैम ईमेल को ब्लॉक करने के आसान तरीकों के बारे में पता चलेगा।
How to Delete Useless Email
आप दो तरीके से अनावश्यक Email को डिलीट कर सकते हैं।
पहला ये कि आप एक-एक करके सभी ईमेल को सिलेक्ट और डिलीट करें। लेकिन इस तरह से ईमेल डिलीट करने में काफी समय लगता है। वैसे ये सबसे सुरक्षित तरीका है क्योंकि ऐसे आपके जरूरी ईमेल डिलीट होने की संभावना नहीं रहती।
दूसरे और फास्ट तरीके की बात करें तो आप अनावश्यक ईमेल को डिलीट करने के लिए फिल्टर का यूज कर सकते हैं। इसमें आप एक क्लिक में कई सारे ईमेल को डिलीट कर पाएंगे। इसके लिए आपको Search in mail पर जाकर unsubscribe या Unread टाइप करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी unsubscribe और Unread Email की पूरी लिस्ट आ जाएगी। आप इनको एक साथ सिलेक्ट ऑल करके डिलीट कर सकते हैं।
Spam Email के लिए फिल्टर का यूज करें
Spam Email को खोजने और हटाने के लिए भी आप जीमेल फिल्टर का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको जीमेल के Search in mail बॉक्स में जाना है और unsubscribe टाइप करना है। इसके बाद आपको सभी unsubscribe और Spam Mail की पूरी लिस्ट दिख जाएगी। इन सब स्पैम ईमेल को सिलेक्ट करके तीन डॉट्स पर क्लिक करना है और Filter Massage Like This Option पर जाना है। इसके बाद आपको इसमें डिलीट करने, Mark as read और Skip the inbox जैसे कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। आप अपनी मर्जी से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
Email को Unsubscribe करें
Gmail बार-बार आने वाले और अनावश्यक वेबसाइट के ईमेल को unsubscribe करने की सुविधा भी देता है। आप इन वेबसाइट को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं, इसके बाद इन वेबसाइट के ईमेल आपको नहीं मिलेंगे। इन ईमेल को अनसब्सक्राइब करने के लिए आपको स्पैम ईमेल को सिलेक्ट करना है और फिर Report spam and unsubscribe ऑप्शन पर जाना है और रिपोर्ट स्पैम या रिपोर्ट स्पैम एंड अनसब्सक्राइब को सिलेक्ट कर लेना है। ऐसा करने के बाद आपको उस ईमेल से दोबारा मेल नहीं आएगा।