- विज्ञापन -
Home Tech Google: एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल का तोहफा, अब किसी भी वेबसाइट पर...

Google: एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल का तोहफा, अब किसी भी वेबसाइट पर कर लॉगिन करने के लिए नहीं पड़ेगी पासवर्ड की जरूरत, जानें क्या है तरीका

- विज्ञापन -

Google: एंड्रॉयड यूजर्स को अब तक किसी भी वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता था। अब Google ने क्रोम यूजर्स के लिए नया passkey फीचर पेश किया है जिसकी मदद से यूजर्स गूगल क्रोम और एंड्रॉयड डिवाइस में पिन के अलावा बायोमेट्रिक यानी फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से भी लॉगिन कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल किसी भी वेबसाइट और एप में किया जा सकेगा। जैसे आप फेसबुक में भी फेस आईडी या फिंगरप्रिंट से लॉगिन कर सकेंगे।

गूगल ने की ये घोषणा

इसी साल मई में माइक्रोसॉफ्ट, एपल और गूगल ने कॉमन पासवर्डलेस साइनइन की घोषणा की थी। तीनों कंपनियों के सहयोग से “Passkeys” को वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम (W3C) और FIDO Alliance ने तैयार किया है। हालांकि ये फीचर फिलहाल डेवलपर्स के लिए ही है पर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

ये है पासवर्ड का नया तरीका

पासवर्ड का नया तरीका गूगल पासवर्ड मैनेजर के साथ लिंक होता है तो आपको नए फोन में पासवर्ड को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। पासवर्ड पुराने से नए फोन में आसानी से ट्रांसफर हो सकेगा। इसके अलावा गूगल ने ये भी कहा है कि ये पासवर्ड पूरी तरह से एंड टू एंड एंक्रिप्टेड है। आपको बता दें कि आईओएस में ये फीचर पहले से ही मौजूद है।  

- विज्ञापन -
Exit mobile version