spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Google का करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका, YouTube Premium सब्सक्रिप्शन होगा महंगा

YouTube Premium: गूगल अपने करोड़ों यूट्यूब यूजर्स को नए साल पर बड़ा झटका देने जा रहा है। यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो देखना और महंगा होने जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 13 जनवरी 2025 से यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन प्लान महंगा करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में यूट्यूब के सब्सक्रिप्शन प्लान को ग्लोबली बढ़ाया था। यूट्यूब का नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 13 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएगा। ऐसे में यूजर 12 जनवरी तक पुराने रेट पर सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं।

यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन अगले साल से होगा महंगा

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन प्लान अगले साल 13 जनवरी 2025 से महंगा हो जाएगा। कंपनी पहले से 10 डॉलर ज्यादा चार्ज करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल यूट्यूब प्रीमियम के बेसिक प्लान के लिए 72.99 डॉलर खर्च करने होते हैं। प्लान के रेट रिवाइज होने के बाद यूजर्स को 82.99 डॉलर खर्च करने होंगे। इस तरह यूजर को यूट्यूब प्रीमियम के लिए 10 डॉलर ज्यादा खर्च करने होंगे।

भारत में अब नहीं मिलेगी Hero की ये 3 बाइक्स, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

क्या भारत में भी बढ़ेगी इसकी कीमत?

भारत में YouTube Premium की कीमत में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही भारत में YouTube Premium प्लान को महंगा किया है। हालांकि, जब भी ग्लोबल मार्केट में YouTube Premium प्लान की दरें बढ़ाई गई हैं, उसका असर देर-सवेर भारत में भी देखने को मिला है। कंपनी का कहना है कि प्लेटफॉर्म की सर्विस को बेहतर बनाने के लिए प्लान की दरें बढ़ाई जाएंगी, ताकि यूजर्स को बेहतर क्वालिटी मिल सके। 13 जनवरी से नई दरें लागू होने के बाद यूजर्स को पहले बिल साइकिल में ज्यादा खर्च करना होगा। हालांकि, कंपनी मौजूदा प्रमोशनल और ट्रायल ऑफर को बंद नहीं करेगी, वे पहले की तरह ही जारी रहेंगे।

स्टूडेंट्स को हर महीने खर्च करने होते 89 रुपये 

भारत में YouTube Premium प्लान के लिए इंडिविजुअल यूजर को हर महीने 149 रुपये खर्च करने होते हैं। वहीं, स्टूडेंट्स को हर महीने 89 रुपये खर्च करने होते हैं। भारत में फैमिली प्लान के लिए 299 रुपये प्रति महीने चार्ज किए जाते हैं। प्रीपेड मंथली प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 159 रुपये खर्च करने होते हैं। वहीं, क्वार्टरली प्लान की कीमत 459 रुपये और सालाना प्लान की कीमत 1,490 रुपये है।

Dhanush ने कुछ इस अनोखे अंदाज में दी अपने पूर्व ससुर Rajnikanth को जन्मदिन की बधाई, जानिए!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts