spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Google Diwali Gift 2022: इस दिवाली ऑफलाइन ही नहीं ऑनलाइन भी जलेंगे दिए, Google दे रहा है ये खास तोहफा

Google Diwali Gift 2022: दिवाली के मैके पर हमेशा एक दूसरे को गिफ्ट दिया जाता है तो ऐसे में इस बार गूगल भी अपने यूजर्स को क खास गिफ्ट दे रहा है। वैसे भी गूगल हर त्योहार को अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ खास करता रहता है लेकिन इस दिवाली गूगल ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।

Google Diwali Gift

गूगल ने अपने अपने यूजर्स को ऐसा दिवाली गिफ्ट दिया है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं। दरअसल ऑफलाइन तो आप दिये जलाते ही हैं लेकिन गूगल ने ऑनलाइन दीया जलाने का मौका दिया है। जी हां, गूगल के इस गिफ्ट से आप अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप की स्क्रीन पर एक नहीं बल्कि कई दीये जला सकते हैं।

just here to say

🪔 🪔
🪔 🪔
search “Diwali”
🪔 for a 🪔
surprise
🪔 🪔
🪔 🪔

— Google India (@GoogleIndia) October 16, 2022

बता दें कि गूगल ने ऐसा पहली बार नहीं किया है बल्कि पहले भी अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसी चीजें जोड़ चुका है। कंपनी की तरफ से अपने यूजर्स को ये जानकारी ट्वीट पर दी गई है। गूगल के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन, पीसी या लैपटॉप में दीया जला सकते हैं। इसका मतलब है कि आप दिवाली पर अपने घर में ही नहीं ऑनलाइन भी दीया जला सकते हैं।

कैसे जलाएं ऑनलाइन दीया

•          अपने डिवाइस में गूगल पर Diwali सर्च करना होगा।

•          इसके बाद लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ Diwali लिखा शो होगा।

•          साथ में आपको एक दीया भी दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन दीया जला सकते हैं।

•          अगर आप दीये को हटाना चाहते हैं तो आप X पर क्लिक कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts