- विज्ञापन -
Home Tech Google India: ऐप पेमेंट को लेकर मुश्किल में गूगल, स्टार्टअप्स ने किया...

Google India: ऐप पेमेंट को लेकर मुश्किल में गूगल, स्टार्टअप्स ने किया विरोध – जांच के घेरे में फंसा

Google India: भारत में, गूगल के खिलाफ इन-ऐप पेमेंट्स से जुड़े मामले में कुछ स्टार्टअप्स ने गलत तरीके से काम किया होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गूगल ऐप में पेमेंट्स को लेकर वे निर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन स्टार्टअप्स ने शिकायत करने के लिए कमीशन के पिछले निर्देशों के उल्लंघन के संदर्भ में चुनौती दी है। इन स्टार्टअप्स में टिंडर जैसी डेटिंग साइट को चलाने वाला Match Group भी शामिल है। संबंधित मामलों की जांच करने के लिए, इन स्टार्टअप्स ने भारत के कमीशन के पास एक निवेदन किया है। गूगल ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

- विज्ञापन -

 

यह भी पढ़ें :- Jio Cinema बनेगा भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म, Disney+Hotstar को पछाड़ा

 

देश में लगभग 60 करोड़ स्मार्टफोन हैं, जिनमें से लगभग 97 प्रतिशत स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर चलते हैं। यूरोप में लगभग 55 करोड़ स्मार्टफोन हैं, जिनमें से लगभग 75 प्रतिशत स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर चलते हैं। अक्टूबर 2022 में, CCI ने गूगल के स्मार्टफोन मार्केट में अपनी दबदबे वाली स्थिति का गलत इस्तेमाल करने के लिए अल्फाबेट कंपनी पर लगभग 16.1 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था। CCI ने कंपनी को अपने एंड्रॉयड सिस्टम की मार्केटिंग के तरीके में बदलाव करने के निर्देश दिए थे। CCI ने कंपनी को निर्देश दिया था कि उसे अपने एप डेवलपर्स पर अनुचित या भेदभाव वाली कोई शर्त लगाने नहीं चाहिए। हाल ही में, शार्क टैंक इंडिया के जज और कारोबारी अनुपम मित्तल ने गूगल के बिलिंग सिस्टम को “गैर कानूनी” बताते हुए अल्फाबेट कंपनी को ‘डिजिटल ईस्ट इंडिया कंपनी’ करार दिया था।

 

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version