spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Google New Tool: गूगल लाया नया टूल, अब निजी जानकारी को Search से हटा सकेंगे

Google New Tool: यूजर्स की Privacy को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेलने के बाद Google ने Search से निजी जानकारी हटाने के लिए नया टूल पेश किया है। ‘Result About You’ नाम के इस टूल के जरिये यूजर्स सीधे गूगल से MObile No., Email और Adress समेत व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) हटवाने का अनुरोध कर सकेंगे। हालांकि, शुरुआत में ये फीचर एंड्रॉयड पर चलने वाले गूगल एप का इस्तेमाल कर रहे कुछ लोगों के लिए ही होगा।

बता दें कि गूगल ने अपनी Annual Developer Conference के दौरान इस निजता टूल की घोषणा की थी। कंपनी के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स अपने प्रोफाइल वाले पेज के जरिये ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ ऑप्शन पर जा सकते हैं। वहां से गूगल से पीआईआई हटाने का अनुरोध करने के लिए दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। इस दौरान कोने में दिखाई देने वाले तीन बिंदुओं पर क्लिक कर जानकारियां हटवाई जा सकेंगी। बता दें कि Google को नए प्रयोग के लिए अच्छे संकेत मिले हैं।

फिलहाल अपनाना पड़ता है ये तरीका
फिलहाल कोई भी पीआईआई हटाने के लिए यूजर्स को एक लंबा तरीका अपनाना पड़ता है। ‘रिजल्ट्स अबाउट यू, में अनुरोध से जुड़े ‘ऑल रिक्वेस्ट’, ‘इन प्रोग्रेस’ और ‘अप्रूव्ड’ जैसे फिल्टर भी होंगे। गूगल ने पहले कहा था कि जब कंपनी को पीआईआई हटाने का अनुरोध मिलता है तो वो उसकी जांच करक आगे बढ़ता है। बता दें इस साल की शुरुआत में ही Google ने व्यक्तिगत रूप से पहचान करने वाली जानकारी को हटाने के लिए अपनी Policy को अपडेट किया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts