spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Google Pixel 6A के फीचर्स के बाद अब कीमत का भी खुलासा हो गया है

Google Pixel 6A : जल्द ही लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी जुलाई के अंत तक इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी Pixel Buds Pro के साथ 28 जुलाई को भारत में Google Pixel 6a को लॉन्च कर सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में पता चल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में Google Pixel 6A की कीमत 37,999 रुपये के आसपास हो सकती है।

Finally Confirmed ✅
Google Pixel 6A Launching in India on 21st July, 2022.#Google #Pixel6a https://t.co/lTaRvJdsln pic.twitter.com/HwsqwtMNb3

— Aarav2Tech (@aarav2tech007) July 19, 2022

Google Pixel 6A की सूचीबद्ध विशेषताएं
-प्रोसेसर- गूगल ने इस फोन में अपना खुद का बिल्ट इन गूगल टेंसर प्रोसेसर लगाया है।
-डिस्प्ले- इस फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन मिलेगी। जिससे फुल एचडी+ पर 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।
-कैमरा- इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है। इसमें 12MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12.2MP का मुख्य रियर कैमरा है। इसके साथ फ्लैश लाइट भी मौजूद है। फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
-रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
-OS- इस फोन को Android 12 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
-बैटरी- इस स्मार्टफोन में 4410 एमएएच की बैटरी होगी। इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी है। कंपनी के मुताबिक इसमें 24 घंटे की बैटरी -लाइफ मिलती है, लेकिन एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड से फोन की बैटरी 72 घंटे तक सपोर्ट कर सकती है।
-नेटवर्क – यह 5जी नेटवर्क के साथ-साथ 4जी और अन्य नेटवर्क पर काम कर सकेगा।
-अन्य फीचर्स- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी हैं।
-कलर्स- यह फोन सेज, चाक और चारकोल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Also Read: अगर आप भी सस्ता 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं? तो Samsung Galaxy A04s जल्द हो रहा हैलॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts