Google Pixel 7 Pro: गूगल (Google) ने पिछले साल ही अपना एक नया स्मार्टफोन Google Pixel 7 Pro को मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा काफी स्टाइलिश और बेहतरीन है. Google Pixel 7 Pro के कैमरा के आगे डीएसएलआर (DSLR) भी फेल हो जाता है. वहीं अब इस स्मार्टफोन पर यूजर्स को 20 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इस फोन को सस्ते में खरीदने का यह शानदार मौका है.
Google Pixel 7 Pro Discount
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इस फोन को सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है. यहां इस स्मार्टफोन को 84,999 रुपए की कीमत में लिस्ट किया गया है. वहीं इस समय इस स्मार्टफोन पर 21 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 66,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
इस तरह से इस फोन पर 18,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा या सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी दिया जा रहा है.
इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Credit/Debit Card Payment) से पेमेंट करने पर यूजर्स को 3,000 रुपए तक का भी अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है. इस तरह से लोग इस स्मार्टफोन को खरीदने पर करीब 20 हजार रुपए से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं.
क्या हैं इस फोन की खूबियां
Google Pixel 7 Pro में कंपनी ने 12GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिल जाता है. वहीं इसमें 6.7 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. कैमरा सेटअप की बात करें तो गूगल ने इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48MP का कैमरा और एक 12MP का कैमरा दिया हुआ है.
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 4926mAh की दमदार बैटरी दी गई है. वहीं ये फोन Google Tensor G2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है.