spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Google Pixel 7A: गूगल का ये मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन जल्द करेगा बाजार में एंट्री, वायरलेस चार्जिंग समेत मिलेंगे ये कई खास फीचर्स

Google Pixel 7A:  इस महीने की शुरुआत में गूगल ने पिक्सल वॉच (Pixel Watch) के साथ Pixel 7 सीरीज को लॉन्च किया था तो अब  सभी की निगाहें Google के आने वाले मिड-रेंज फोन- पिक्सल 7ए (Pixel 7a) पर टिकी हुई हैं। याद हो कि गूगल ने जब सालों पहले Pixel 3a को लॉन्च किया गया था तब इसको वॉटर रेजिस्टेंस, बिल्ड क्वालिटी के साथ कुछ हार्डवेयर में कटौती करते हुए पिक्सल 3 की तर्ज पर फ्लैगशिप एक्सपीरीयंस देने के लिए जाना जाता था। इस मॉडल के साथ ही गूगल पिक्सल 6a से जारी रहा।

कब लॉन्च होगा Google Pixel 7a

पिक्सल 7a पर Google को लेकर कंपनी की तरफ से पुष्टि की गई है कि लिंक्सकोडनेम वाला डिवाइस Pixel 7a होगा। बताया जा रहा है कि गूगल अपने पिक्सल 7ए सीरीज को 2023 में रिलीज कर सकता है।

फोन में क्या होगा खास?

अगर एक टिपस्टर की बात मानें तो संकेत दिया गया कि गूगल एक पिक्सेल डिवाइस पर काम कर रहा था। इसे चीन में फॉक्सकॉन द्वारा बनाया जा रहा था और ये टेंसर जी 2 चिपसेट से चलने वाला था और एक सिरेमिक बॉडी के साथ आएगा।

इसके अलावा फोन में 64MP का टेलीफोटो सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। साथ ही ये डिवाइस कंपनी का पहला A-सीरीज बन जाएगा जो टेलीफोटो सेंसर के साथ होगा।

वैसे फिलहाल कंपनी की तरफ से पिक्सल 7ए को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि उम्मीद है कि फोन को साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts