- विज्ञापन -
Home Tech Google Pixel 7a: लीक हुई गूगल सीरीज की डिटेल्स, मिल सकता है...

Google Pixel 7a: लीक हुई गूगल सीरीज की डिटेल्स, मिल सकता है फेस अनलॉक फीचर

Google Pixel 7a: जल्द ही गूगल अपने अपकमिंग फोन में पिक्सल 7ए और पिक्सल फोल्ड को शामिल किया है। और गूगल पिक्सल 8 सीरीज भी जल्द पेश की जा सकती है। दरअसल Pixel Fold इस कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है। इस सीरीज में पिक्सल 7a, पिक्सल 6a को सफल बनाने के लिए पिछले साल Pixel 7 सीरीज का विस्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में स्क्रीनग्रेब्स के मुताबिक गूगल पिक्सल 7a के अलावा सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अब तक आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल पिक्सल 7a में G2 Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें BLUETOOTH CALLING SMARTWATCH: 12 दिन की बैटरी और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई ये SMARTWATCH, कीमत 2K से भी कम

गूगल पिक्सल 7a की संभावित कीमत

गूगल पिक्सल 7a की यूएस में कीमत $499 में जो करीब 40,900 रुपये होने की भी संभावना है। ये कीमत पहली सीरीज के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। गूगल पिक्सल 7a को चार कलर ऑप्शन- चारकोल, स्नो, हल्का नीला और कोरल रंग में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें FOLDABLE AIR COOLER: कम स्पेस वाले रूम के लिए बेस्ट है ये कूलर, कमरा बन जाएगा कश्मीर

गूगल पिक्सल 7a के संभावित स्पेसिफेिकेशन

गूगल पिक्सल 7a में G2 टेन्सर चिप होने की उम्मीद है, जिसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज शामिल हो सकते हैं। फोन में एंड्रॉइड 13 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स बूट होने की उम्मीद जताई जा रही है। कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP और 12MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version