- विज्ञापन -
Home Tech Google Pixel 8: नए रंग में आया गूगल का धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स...

Google Pixel 8: नए रंग में आया गूगल का धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स जान खरीदने के लिए मचल जाएगा दिल

Google Pixel 8
Image Credit- Google

Google Pixel 8: गूगल (Google) का चर्चित स्मार्टफोन पिक्सल 8 (Google Pixel 8 Series) को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने जबरदस्त कैमरा सेटअप और बेहतरीन फीचर्स प्रदान कराए हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि गूगल ने अपना स्मार्टफोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को नए रंग में बाजार में उतार दिया है. ये काफी आकर्षक रूप में बाजार में आया है जिसे देश के युवा काफी पसंद करने वाले हैं.

Google Pixel 8 Specifications

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि गूगल ने इस स्मार्टफोन को मिन्ट फ्रेश रंग में बाजार में आ गया है. Google Pixel 8 में कंपनी ने 6.2 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. वहीं गूगल Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले प्रदान कराई गई है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं इन दोनों स्मार्टफोन में नॉन-कोर Tensor G3 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप प्रोसेसर प्रदान कराया गया है.

इनके कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 8 Pro में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल क्वाड-PD 5x जूम कैमरा प्रदान कराया है.

वहीं दूसरी तरफ Pixel 8 में 50 मेगापिक्सल के ऑक्टा-PD प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा उपलब्ध कराया गया है. वहीं दोनों स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पॉवर की बात करें तो Pixel 8 में 4575mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 27W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं Pixel 8 Pro में 5,050mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है जो 30 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

जानें कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Google Pixel 8 के इस वैरिएंट को 75,999 रुपए कि कीमत में उतारा है. वहीं Google Pixel 8 प्रो को 80 हजार रुपए कि रेंज में उतारा गया है. Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro का मिंट कलर वेरिएंट Google स्टोर पर एक्सकुलेसिव तौर पर लिस्ट किया गया है.

वहीं इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने केवल 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है. वहीं इसे आप गूगल के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version