Google Pixel Watch 3: मार्केट में स्मार्टवॉच का क्रेज काफी देखा जा रहा है. ऐसे में गूगल (Google) जल्द ही अपनी एक नई वॉच (Best Smartwatch) लॉन्च करने वाली है. इस वॉच में आपको कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करेगी. दरअसल Google Pixel Watch 3 को 45 मिमी साइज के साथ उतारा जाएगा. वहीं इस वॉच को कंपनी दो साइज में उतार सकती है.
Google Pixel Watch 3 Specs
आपको बता दें कि पिक्सेल वॉच यूजर्स लंबे समय से बड़े साइज वाली वॉच लाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. क्योंकि सिंगल साइज वेरिएंट 41 मिमी का है जो चौड़ी कलाई पर काफी छोटा नजर आता है. Google के प्रतिद्वंद्वी Apple और Samsung पहले से ही अपनी स्मार्टवॉच को कई आकारों में पेश करते हैं. ऐसे में यूजर्स के पास अपनी कलाई के साइज की वॉच खरीदने का ऑप्शन रहता है.
The Google Pixel Watch 3 could have UWB for Watch Unlock https://t.co/pZsdlg8RZ7
— Android Authority (@AndroidAuth) March 7, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल अपनी इस वॉच के साथ Google Pixel बड्स प्रो 2 इयरफ़ोन पर भी काम कर रहा है जिसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है.
गूगल की नई वॉच क्वालकॉम 5100 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकती है. वहीं इसमें 3D कर्व्ड ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें आपको 2GB तक रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज भी देखने को मिल सकता है. वहीं ये वॉच आउट-ऑफ-द-बॉक्स Wear OS 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगी.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल गूगल की इस नई वॉच की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस वॉच को करीब 30 हजार रुपएत तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इस घड़ी का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.