- विज्ञापन -
Home Tech First AC: क्या आपने देखा है देश का पहला AC? दिखता था...

First AC: क्या आपने देखा है देश का पहला AC? दिखता था कुछ ऐसा, जानिए इसके बारे में सबकुछ

First AC: गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर लोगों को आराम देता है। गर्मियों में एयर कंडीशनर की मांग काफी बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का पहला एसी कई साल पहले लॉन्च किया गया था। आज कई कंपनियां अपने अलग-अलग एयर कंडीशनर्स पेश कर चुकी हैं और मार्केट में विंडो और स्प्लिट एसी काफी डिमांड में रहते हैं। तो चलिए बताते हैं कि देश में पहली बार एयर कंडीशनर लॉन्च करने वाली कंपनी कौन सी थी।

देश में जब लॉन्च हुआ पहला एसी

- विज्ञापन -

दरअसल वोल्टास ने देश में पहली बार रूम एयर कंडीशनर लॉन्च करके इतिहास रचा था और आज भी वोल्टास के एयर कंडीशनर कई लोगों की पसंदीदा प्रोडक्ट है। कंपनी ने 1954 में देश में पहला रूम एयर कंडीशनर लॉन्च किया था। सन् 1984 में पहला स्प्लिट एयर कंडीशनर लॉन्च किया था और 2007 में देश में पहला स्टार रेटेड एयर कंडीशनर भी इसी कंपनी ने लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें :- DISADVANTAGES OF WIFI: वाईफाई ऑन करने के ये है नुकसान, सेहत के लिए भी है खराब

देश की सबसे बड़ी AC कंपनी बनी

वर्तमान में देखें तो वोल्टास देश की सबसे बड़ी एसी कंपनियों में से एक है। ये कंपनी अपने उच्च गुणवत्ता वाले एयर कंडीशनिंग उपकरणों के लिए जानी जाती है और आज भी एसी की बिक्री अच्छी होती है। ये कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी है जो करीब कंपनी 70 साल पुरानी है ।

यह भी पढ़ें :- SPACE STATION: अंतरिक्ष में खुलने जा रहा PETROL PUMP, लम्बे सफर पर सैटेलाइट्स को नहीं होगी परेशानी

कैसे पड़ा कंपनी का नाम

बता दें कि कंपनी का नाम “Volkart Brothers” और “Tata Sons” के नाम के शुरुआती अक्षरों को जोड़कर बनाया गया है। हालांकि इसका व्यापार नाम माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट डिवीजन (MCED) और टेक्सटाइल मशीनरी डिवीजन (TMD) में शामिल है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version