- विज्ञापन -
Home Tech Heater Jacket for Winter:बर्फ की बारिश में भी पसीने छुड़ा देगी ये...

Heater Jacket for Winter:बर्फ की बारिश में भी पसीने छुड़ा देगी ये जैकेट, Heater से भी है सस्ती, अंदर फिट है पूरा Heating System

151

- विज्ञापन -

Heater Jacket for Winter: सर्दियों के मौसम में जैकेट और कंबल की जरूरत होती है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जाती है वैसे ही इनकी संख्या और कीमत दोनों तेजी से बढ़ने लगती है। साथ ही कई बार अच्छी क्वालिटी की जैकेट भी इस मौसम में मिलना मुश्किल हो जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जैकेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा ट्रेंड में रहती है। ये कड़ाके की सर्दी में अक्सर आउट ऑफ स्टॉक हो जाती है और इसी से आपको अभी ऑर्डर कर देना चाहिए।

अमेजन पर मिल रही है ये जैकेट

अमेजन पर YHG Heated Vest को आप आसानी से खरीद सकते हैं। वैसे तो इस जैकेट की कीमत 8,791 रुपए है लेकिन अमेजन से आप इसे 51% डिस्काउंट के बाद 4,316 रुपए में खरीद सकते हैं। इस जैकेट की खासियत ये है कि इसमें आपको USB Plug मिलता है और हीटिंग वॉर्मर भी मिलता है जो Body Warmer की तरह काम करता है।

Blood circulation भी करें बेहतर

अगर Blood circulation की बात करें तो ये जैकेट बेस्ट साबित होती है। क्योंकि सर्दियों के मौसम में Muscle stiff भी बड़ी समस्या बन जाती है। अगर आपको ऐसी कोई परेशानी है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है क्योंकि ये Muscle को अच्छी-खासी गर्माहट देती है। इस हिसाब से आपको सर्दियों में ज्यादा कपड़े पहनने की भी जरूरत नहीं है। आप इसे Hiking, Camping, Outdoor Skiing, Fishing के दौरान ये सबसे ज्यादा काम आती है।

 

हीटर जैकेट की खासियत

बता दें कि

YHG Heated Vest के पिछले हिस्से में हीटिंग एलिमेंट्स लगे हुए हैं जो नजर तो नहीं आते हैं लेकिन अपना काम बखूबी करते हैं।
हीटिंग जैकेट में एक यूनिवर्सल USB प्लग मिलता है
एक LED Power Button भी मिलता है।
आप जैकेट को अपने हिसाब से हाई मीडियम और लो मोड में सेट कर सकते हैं।

 

- विज्ञापन -