- विज्ञापन -
Home Tech पहली बार लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी,...

पहली बार लॉन्च हुए ये स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

कंपनी ने HMD Pulse Pro, HMD Pulse+ और HMD Pulse को पेश किया है। HMD Pulse की कीमत महज 12,460 रुपये है। HMD Pulse सीरीज के टॉप वेरिएंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

HMD Pulse Series
HMD Pulse Series

HMD Pulse Series Launch: आए दिन बाजार में नए फोन लॉन्च होती है, इसी कड़ी में एक नया फोन लॉन्च हुआ है, इसकी कीमत कम और ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। दरअसल, HMD ने अपने ब्रांड के तहत नए फोन्स को लॉन्च किया है। ये फोन Nokia ब्रांडिंग के साथ पेश किए गए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। इन फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। न्यू जनरेशन के लिए इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

मिलता है 6.65-inch का HD+ LCD डिस्प्ले

- विज्ञापन -

कंपनी ने HMD Pulse Pro, HMD Pulse+ और HMD Pulse को पेश किया है। HMD Pulse की कीमत महज 12,460 रुपये है। HMD Pulse सीरीज के टॉप वेरिएंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बता दें Nokia ब्रांड के फोन्स बनाने वाली HMD ने पहली बार अपने ब्रांड के तहत नए फोन्स को लॉन्च किया है। ये हाई स्पीड फोन है, जिसमें अट्रैक्टिव स्टाइल दिया गया है। फिलहाल ये ग्लोबल मार्केट में यूरोप में लॉन्च किए गए हैं, जल्द ही ये फोन भारत में भी पेश किए जाएंगे। इन तीनों ही फोन में 6.65-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

फोन में 600 Nits की पीक ब्राइटनेस

HMD Pulse Pro की कीमत करीब 16 हजार रुपये है। इसमें ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर पेश किया गया है। वहीं HMD Pulse+ की कीमत 14,240 रुपये है। इसके ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में लॉन्च किया मिलेगा। ये फोन 600 Nits की पीक ब्राइटनेस देता है। HMD Pulse Pro में 50MP के प्राइमरी कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन की स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर आता है, इसमें डिवाइसेस 6GB तक RAM ऑप्शन भी ऑफर किया जाता है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

- विज्ञापन -
Exit mobile version