spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Home Cleaning Device: अरे छोड़िए कामवाली बाई की चिक-चिक, बस घर ले आइए ये डिवाइस, बिना नखरे करेगा झाडू-पोछा

Home Cleaning Device: घर की साफ-सफाई के लिए कामवाली बाई को लगाना पड़ता है क्योंकि साफ-सफाई का काम सबसे महनत वाला होता है। लेकिन कामवाली बाई को लगाना और फिर उसके नखरे झेलना किसी टास्क से कम नहीं है। ऊपर से कामवाली बाई को हर महीने हजारों रुपये देने वो अलग, फिर भी साफ-सफाई अच्छे से नहीं हो पाती है। अगर आप भी इस टेंशन में है तो Xiaomi ने इसे भी खत्म कर दी है।
दरअसल कंपनी ने एक कम कीमत वाला रोबोट लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से मिनटों में घर का झाडू-पोछा आसानी से किया जा सकता है। Xiaomi ने स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 सीरीज, बियर्ड ट्रिमर 2सी और स्मार्ट टीवी एक्स प्रो सीरीज जैसे कई नए प्रोडक्ट्स का ऐलान किया है और इसी के साथ कंपनी ने स्मार्ट रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i मॉडल को लेकर भी ऐलान कर दिया है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i के स्पेसिफिकेशन

  • इस शानदार डिजाइन वालो Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i की मदद से घर के फ्लोर को आसानी से साफ किया जा सकता है।
  • इसमें आपको मजबूत मोटर मिलता है जो 2200 Pa सक्शन आउटपुट से लैस है।
  • वैक्यूम को एक नए गायरोस्कोप, ऑप्टिकल सेंसर एडेड नेविगेशन सिस्टम से लैस किया गया है।
  • ऑप्टिमम क्लीनिंग के लिए इसमें 25 हाई प्रेसिशन सेंसर दिया गया हैं।इसके अलावा वॉल सेंसर, क्लिफ सेंसर, डॉकिंग सेंसर, व्हील स्पीड सेंसर और टक्कर सेंसर भी दिये गए हैं।
  • इसकी बॉडी में 450ML तक धूल समा सकती है।
  • इसमें 270ML का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल पानी का टैंक है।
  • इसमें आपको तीन सफाई मोड मिलते हैं जिसमें वैक्यूम, वैक्यूम एंड मॉप और मॉप के ऑप्शन पर आप खुद से सेट कर सकते हैं।
  • ये गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा असिस्टेंट को सपोर्ट करता है।
  • 2,600mAh की दमदार बैटरी के साथ Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i 100 मिनट तक काम करने और 1,200 वर्ग फुट तक सफाई करने की क्षमता रखता है।

Xiaomi Robot Vacuum-Mop 2i की भारत में कीमत

Xiaomi के इस रोबोटिक बाई की कीमत सिर्फ 16,999 रुपये है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 28 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts