Honor Band 9: ऑनर (Honor) ने हालही में अपना एक नया बैंड मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस बैंड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये आपको करीब 14 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान कराता है. जी हां दरअसल कंपनी ने हालही में अपना नया बैंड Honor Band 9 को बाजार में उतारा है. इस बैंड का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. यह Honor Band 7 की जगह लेगा जिसे 2022 के आखिर में पेश किया गया था.
Honor Band 9 Specs
आपको बता दें कि Honor Band 9 में 1.57 इंच की रेकटेंगुलर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 60hz का रिफ्रेश रेट देता है. कॉर्नर पर मैटल फिनिश के साथ बॉडी प्लास्टिक से बनी हुई है. यह डिवाइस 5ATM रेटिंग से लैस है जिसका मतलब है कि ये डिवाइस पानी से भी नहीं खराब होता है.
इसके अलावा इसमें म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, ऐप नोटिफिकेशन, मौसम, अलार्म जैसे फीचर्स भी दिए हुए हैं. इस फिटनेस ट्रैकर की बैटरी एक बार चार्ज होकर 14 दिनों तक चल सकती है.
Honor Band 9 goes official with larger curved display, 14-day battery life, and more#Honor #HonorBand9https://t.co/dT6fQ2Rov3 pic.twitter.com/xGAogoqvk2
— GIZMOCHINA (@gizmochina) March 18, 2024
इस फिटनेस ट्रैकर में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है. यह एंड्रॉयड 9.0 या उससे ज्यादा वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है. यह iOS 11 या ज्यादा वाले आईफोन के साथ भी कंपेटिबल है.
वहीं इस डिवाइस को Honor Health ऐप के जरिए पेयर भी आसानी से किया जा सकता है. इस डिवाइस में 96 स्पोर्ट्स मोड, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मेजरमेंट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करना, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.
Honor Band 9 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor Band 9 की चीन में कीमत ¥249 यानी लगभग 2,903 रुपए रखी गई है. वहीं कंपनी ने इसे ब्लैक, पर्पल और ब्लू जैसे तीन रंगों में उतारा है. हालांकि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसका लुक भी काफी जोरदार है जो लोगों को खूब पसंद आता है.