spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honor Magic 6 Pro: पेरिस्कोप लेंस और 5600mAh की बैटरी के साथ आया ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

Honor Magic 6 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हॉनर (Honor) ने हालही में अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने पेरिस्कोप लैंस के साथ 5600 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. दरअसल हॉनर से अपना नया स्मार्टपोन Magic 6 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है. Magic 6 Pro में 6.8-इंच की FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले प्रदान कराई गई है.

Honor Magic 6 Pro Specifications

आपको बता दें कि Honor Magic 6 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर प्रदान कराया गया है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Honor MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं इसमें कंपनी ने 12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB जैसी तीन वैरिएंट्स पेश किए हैं.

पॉवर के लिए कंपनी ने इस फोन में 5600mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के अनुसार ये फोन एक्स्ट्रीम मोड में महज 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा डायनामिक प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 180 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप अल्ट्रा टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध कराया है जो दूर की फोटोज को भी बेहद क्लियर पकड़ लेता है. सेल्फी के लिए फोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का +TOF फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor Magic 6 Pro के 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5699 Yuan यानी करीब 66,717 रुपए रखी है. वहीं इसके 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6199 युआन यानी लगभग 72,533 रुपए और 16GB RAM+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6699 युआन यानी करीब 78,433 रुपए तय की है.

वहीं Honor ने इस फोन को Lake Blue, Cloud Purple, Qilian Snow, Barley Green और Velvet Black जैसे रंगों में पेश किया है. इस फोन की बिक्री 18 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है. इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts