Honor Pad 9: ऑनर (Honor) जल्द ही अपना एक नया टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए टैबलेट में आपको 12GB रैम के साथ एक 12.1 इंच की ब़ड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. दरअसल ऑनर जल्द ही अपना नया टैबलेट (Honor Tablet) Honor Pad 9 को लॉन्च करने वाला है. इस पैड को कंपनी ने दिसंबर 2023 में चाइना में लॉन्च किया था.
Honor Pad 9 Features
आपको बता दें कि ऑनर के इस आगामी पैड (Upcoming Tablet) को HEY2-W09 मॉडल के नंबर के साथ हाल ही में सिंगापुर की साइट पर स्पॉट किया गया है. वहीं अब इस टैबलेट को BIS सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है. इस नए टैबलेट में 12.1 इंच की सिमेट्रिकल्स बैजल्स वाली डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी.
Honor Pad 9 specifications
– 12.1-inch LCD display
– Snapdragon 6 Gen 1
– 12GB RAM
– 512GB storage
– 8,300mAh battery | 35W charging
– 13MP rear camera
– Android 13, Magic OS 7.2
– Stylus, keyboard support
– Launching with Honor 90 GT on December 21 in China#Honor #HonorPad9 pic.twitter.com/wEzMGA5B0F— Anvin (@ZionsAnvin) December 17, 2023
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आगामी पैड में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा. माना जा रहा है कि इसमें एक 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. पॉवर के लिए इस नए टैबलेट में 8,300 एमएएच की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी.
ये बैटरी 35 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये नया टैबलेट 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं ये नया डिवाइस स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही य मैजिकओएस 7.2 पर बेस्ड एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम होगा.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ऑनर ने अपने इस आगामी डिवाइस की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार ये डिवाइस करीब 25 से 30 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है. ऐसे में ये मार्केट में पहले से मौजूद टैबलेट को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.