spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honor के इस स्मार्टफोन में मिलता है 16GB रैम, तगड़ी बैटरी के साथ कीमत जान रह जाएंगे दंग

Honor 100 Pro: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर (Honor) ने पिछले साल अपना एक नया स्मार्टफोन Honor 100 Pro को मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाती है. इतना ही नहीं इसमें आपको 16GB रैम भी दी गई है. दरअसल यह सीरीज Honor 90 की सक्सेसर मानी जा रही है. कंपनी ने Honor 100 सीरीज में Honor 100 और Honor 100 Pro को उतारा है.

Honor 100 Pro Specs

आपको बता दें कि Honor 100 में कंपनी ने 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं, Honor 100 Pro में आपको 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इसके साथ ही Honor 100 में 4nm Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं Honor 100 Pro Snapdragon 8 Gen 2 चिप प्रोसेसर से लैस है. हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन्स में Android 13 आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.

अब इनके कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 100 में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 1/1.56 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है जिसमें मैक्रो सपोर्ट भी दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है.

वहीं दूसरी तरफ Honor 100 Pro में 50 मेगापिक्सल के Sony IMX816 सेंसर प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्लेस किया है जो खूबसूरत फोटोज निकालने में सक्षम है. वहीं दोनों ही फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor 100 स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वैरिएंट्स में उतारा है. इसके 12GB रैम+256G स्टोरेज वेरिएंट कि कीमत लगभग 29,200 रुपए रखी गई है. वहीं इसके 16GB रैम+256GB स्टोरेज और 16GB रैम+512GB स्टोरेज वैरिएंट कि कीमत लगभग 32,700 और 35,000 रुपए रखी गई है. वहीं Honor 100 Pro की बात करें तो इसके 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट कि कीमत करीब 39,700 रुपए रखी गई है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts