Honor Smartwatch: ऑनर (Honor) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Honor X9b को मार्केट में लॉन्च किया है. इसी के साथ कंपनी ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) को भी मार्केट में उतार दिया है. इस नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही शानदार हेल्थ फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है. दरअसल कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Honor Choice Watch को उतारा है. इस स्मार्टवॉच की कीमत भी काफी कम रखी गई है.
Honor Smartwatch Honor Choice
आपको बता दें कि ये नई स्मार्टवॉच Haylou Watch का रिब्रांडेड वर्ज़न है जो कुछ समय पहले चीनी मार्केट में लॉन्च हुई थी. इस स्मार्टवॉच में एक अल्ट्रा-थिन AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले की मदद से यूजर्स एक ही क्लिक में SOS कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड्स भी प्रदान कराए गए हैं.
कंपनी ने इसमें 1.95 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है. ये स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंस, हार्ट रेट, SpO2, Bluetooth 5.3, ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स से भी लैस है. वहीं पॉवर के लिए इस नई स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है. इसमें यूजर्स को मैगनेटिक चार्जिंग का ऑप्शन मिल जाता है.
Honor Choice Watch is now official, 1.95 inch display, 12 day battery life #smartwatch #smartwatches #honorchoicewatch #choicewatch https://t.co/PiRcWSFIRF pic.twitter.com/6niHpXmqR4
— Gadgets & Wearables (@HFGEnthusiast) February 15, 2024
कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज पर ये स्मार्टवॉच 12 दिनों का धांसू बैकअप प्रदान करती है. इस स्मार्टवॉच में मेंसुरेशन साइकिल ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ऑल-डे हेल्थ मॉनिटरिंग, सेडेंट्री अलार्म, डीप ब्रेथिंग एक्सरसाइज़, हायड्रेशन अलर्ट जैसे भी कई फीचर्स मुहैया कराए गए हैं.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनर ने अपनी नई स्मार्टवॉच को 6,499 रुपए में मार्केट में लॉन्च किया है. लेकिन अभी इस स्मार्टवॉच पर लोगों को धांसू ऑफर दिया जा रहा है जिसकी मदद से अभी इस घड़ी को महज 5,999 रुपए में खरीदा जा सकता है.
इस स्मार्टवॉच को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीद सकते हैं. वहीं इसकी सेल 24 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. कंपनी ने इसे ब्लैक और व्हाइट जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है.