- विज्ञापन -
Home Tech Honor X50 GT: लॉन्च से पहले लीक हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स,...

Honor X50 GT: लॉन्च से पहले लीक हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें क्या मिलेगा खास

Honor X50 GT
Image Credit- Honor

Honor X50 GT: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर (Honor) ने अक्टूबर 2023 में अपना नया स्मार्टफोन Honor X40 GT को चीनी मार्केट में लॉन्च किया था. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि कंपनी इस स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल Honor X50 GT भी जल्द ही बाजार में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को जनवरी 2024 में मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है. वहीं इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके स्पेक्स लीक हो गए हैं.

Honor X50 GT Specs

- विज्ञापन -

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माना जा रहा है कि X50 Pro और X50 GT ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में पेश किया जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन में कर्व्ड-ऐज OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी. साथ ही Honor X50 GT ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.

इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन में 5,800mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 35 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी. इतना ही नहीं ये नया डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Magic OS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

जानकारी के अनुसार हॉनर के नए डिवाइस में आपको 16GB RAM के साथ 1TB इनबिल्ट स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं कंपनी इस नए फोन को ब्लैक और ग्रीन जैसे रंगों में बाजार में पेश कर सकती है.

Honor X50 GT Price

हॉनर ने फिलहाल इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 40 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी इस नए साल पर कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनर का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version