spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honor X9b: मिड रेंज में लोगों के दिलों पर राज करने आ रहा हॉनर का नया स्मार्टफोन, जानें क्या मिलेगा खास

Honor X9b: हॉनर (Honor) के कई स्मार्टफोन्स मार्केट में आ चुके हैं जिसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. इसी कड़ी में कंपनी अब जल्द ही लोगों के लिए एक मिड रेंज का स्मार्टफोन (Mid Range Smartphones) लॉन्च करने वाली है जिसमें बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे. दरअसल कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफोन Honor X9b का टीजर जारी किया है. हॉनर इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है.

Honor X9b

आपको बता दें कि Honor X9b स्मार्टफोन के बैक कैमरा का सर्कुलर डिजाइन दिया गया है. इस फोन को कुछ दिनों पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं ये फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है.

जानकारी के अनुसार इस आगामी स्मार्टफोन में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले प्रदान कराई जाएगी जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी. वहीं इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा.

इतना ही नहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. Honor X9b स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Magic UI 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. पॉवर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5800mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G एलटीई, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं.

वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन को 8GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GBRAM+256GB स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स में उतार सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 23 हजार रुपए के आसपास होने की संभावना है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हॉनर का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts