Honor X9b: ऑनर (Honor) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही 108 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल ऑनर जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b को बाजार में पेश करने वाली है. इस फोन में एयरबैग तकनीक का भी प्रयोग किया गया है.
Honor X9b Launch
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी 15 फरवरी 2024 को बाजार में लॉन्च करने वाली है. वहीं इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर टीज किया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को सनराइज ओरेंज, ब्लैक समेत कई रंगों के ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी.
क्या होंगी खूबियां
Honor X9b में कंपनी 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा. ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU सपोर्ट भी दिया जाएगा.
A giant #HONORMagic6 Pro at a UK train station…?
Watch real-life magic unfold with the HONOR Falcon Camera System, capturing spellbinding moments in clarity. #DiscoverTheMagic #MWC24 #HONORMWC2024Learn more: https://t.co/pcVKBpisOA #HONORMalaysia pic.twitter.com/xntRgj6d93
— HONOR MY (@HonorMalaysia) February 14, 2024
इतना ही नहीं ऑनर इस फोन को 12GB का रैम और 8GB का वर्चुअल रैम यानी कुल 20जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारने वाली है. साथ ही ये फोन Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor X9b में 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक 2MP का मैक्रो लेंस दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. पॉवर के लिए फोन में 5800mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी जो 35W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनर ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं हटाया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 25 से 30 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतारने की तैयारी में है. ऐसे में यह एक बेहद ही धांसू स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें आपको एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.