spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honor X9b: कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले के साथ आया ऑनर का नया स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत और कीमत

Honor X9b: ऑनर (Honor) ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Honor X9b को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई जोरदार फीचर्स के साथ ही एक कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले भी प्रदान कराया है. वहीं इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश और आकर्षक है. कंपनी ने इसमें 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है.

Honor X9b Specifications

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड Magic OS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है. वहीं इसमें इसमें मौजूद डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है. इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-बाउंस एंटी ड्रॉप डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB LPDDR4X रैम दिया हुआ है. वहीं ये फोन 4nm Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5MP का वाइड-एंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा प्रदान कराया है. साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. साथ ही स्मार्टफोन में आपको 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाती है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, NFC, और USB Type-C पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

पॉवर के लिए फोन में कंपनी ने 5,800mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 35W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है जो इसे लंबे समय तक चार्ज रखने में मदद करती है. वहीं ये स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के साथ आता है.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor X9b के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 25,999 रुपए रखी है. वहीं ऑनर ने इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज जैसे दो रंगों में उतारा है. इस फोन की सेल 16 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts