- विज्ञापन -
Home Tech Hot & Cold DUAL Inverter Split AC: अब गर्मी व सर्दी के...

Hot & Cold DUAL Inverter Split AC: अब गर्मी व सर्दी के लिए खरीदें एक ही AC, कीमत भी आधी व शानदार हैं फीचर्स

- विज्ञापन -

Hot & Cold DUAL Inverter Split AC: आजकल बढ़ती गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोग एसी (Air Conditioners) का उपयोग करते हैं। क्या आप जानते हैं एक ऐसी भी एसी होती है जो हॉट ऐंड कोल्ड (Hot & Cold DUAL Inverter Split AC) होती है। सर्दी के मौसम में ये गर्म होती है और गर्मी के मौसम इससे ठंडक मिलती है। इस तरह के एयर कंडीशनर की खास बात ये होती है कि यह न सिर्फ गर्मी में आपको बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है, बल्कि सर्दी में यह हीटर की तरह कार्य करता है। मतलब सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में ये आपके कमरे में तापमान को बेहतर बनाए रखती है। आपको बता दें कि आज के समय में ये हॉट एंड कोल्ड एसी बहुत ज्यादा चलन में है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि दोनों सुविधाएं आपको एक ही एसी में मिल सकती है। वहीं, आपके फायदे की बात ये है कि इन दिनों Amazon.com (एमाज़ॉन.कॉम) पर इस तरह की एसी की अच्छी कीमत पर सेल चल रही है। अगर आप भी ये टू इन वन एयर कंडीशनर खरीदना चाहते है की आपके लिए अच्छा मौका है।  LG के ये हॉट एंड कोल्ड ड्यूल इन्वर्टर आपको लगभग आधी कीमत पर मिल सकती है 

एमाज़ॉन कितनी कीमत में खरीद सकते हैं यह एसी

आपको बता दें कि LG के इस हॉट ऐंड कोल्ड डुअल इनवर्टर स्प्लिट एसी को Amazon पर 79,990 रुपये में खरीद सकते है। इन दिनों इन एसी पर आपको  48 प्रतिशत की छूट मिल रही है , अब इसे आप 41,520 रुपये में खरीद सकते हो । अगर आप एक साथ इतना पेमेंट नहीं कर सकते तो आप इसे ईएमआई ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। इसके लिए मात्र 1,954 रुपये का हर महीने पेमेंट करना होगा। और ये एसी आपको नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में भी मिल जाएगी। वहीं, अगर बात करें बैंक ऑफर्स की तो आपको SBI Credit Card पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। कंपनी ने इस  हॉट ऐंड कोल्ड एसी पर 1 साल की वारंटी का ऑफर भी दिया है। 

एसी के फीचर्स हैं शानदार 

एलजी की यह एसी डुअल इनवर्टर कंप्रेसर के साथ मिल रही है। यह हॉट ऐंड कोल्ड स्प्लिट एसी है जो गर्मियों, सर्दियों और मानसून में भी आरामदायक हवा प्रदान करती  है। यह 1.5 टन क्षमता से लैस मध्यम आकार के कमरों (111 से 150 वर्ग फुट) के लिए बिलकुल अनुकूल है। ये एसी आपको 3 स्टार रेटिंग के रिव्यू में आ रही है। वहीं  इसके फीचर्स की बात करें, तो  इसमें डुअल इनवर्टर कंप्रेसर, सुपर कन्वर्टिबल 5-इन -1 कूलिंग, 4 वे स्विंग, एंटी एलर्जिक फिल्टर, एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ एचडी फिल्टर, 52 डिग्री सेल्सियस पर कूलिंग, ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन, लो गैस डिटेक्शन, 15 मीटर एयर थ्रो भी शामिल है।

आपको इसमें ईजी क्लीन फिल्टर, 100 प्रतिशत कॉपर कंडेंसर, 6 फैन स्पीड स्टेप्स, हाय ग्रूव्ड कॉपर, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम, कंफर्ट एयर, मैजिक डिस्प्ले, मानसून कंफर्ट, सेल्फ डायग्नोसिस, ऑटो क्लीन, स्लीप मोड, ऑटो रिस्टार्ट जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। एलजी की ये एसी आपको कॉपर ओसन ब्लैक प्रोटेक्शन के साथ मिल रही  है।

 

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरी, अब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोन; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतान, विवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पति, जानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Stationary Shop Business : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएंगे लाखों

Also Read: Business Ideas: 30 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों में कमाई; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Business Ideas: मेहनत और लगन से हासिल की कामयाबी, आज 1 लाख करोड़ के है मालिक

- विज्ञापन -
Exit mobile version