- विज्ञापन -
Home Tech Increase Cooler Speed: कम हवा देता है कूलर तो ये धांसू जुगाड़...

Increase Cooler Speed: कम हवा देता है कूलर तो ये धांसू जुगाड़ आएगा काम, नए एसी से भी ठंडी हवा देगा आपका कूलर

cooler

Increase Cooler Speed: गर्मी बढ़ने के साथ ही हर घर में रखे हुए कूलर निकालने का सिलसिला जारी है। कुछ लोग एसी की सर्विस कराने की सोच रहे होंगे तो कुछ लोग कूलर को साफ करने की सोच रहे होंगे। लेकिन पुराने कूलर के साथ एक दिक्कत ये आती है कि वो स्लो चलने लगते हैं या फिर हवा देने लगते हैं। ऐसे में भले ही कूलर चलता रहे लेकिन ठंडी हवा का पूरी तरह से लुत्फ नहीं उठा पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है तो कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने पुराने कूलक की स्पीड नए कूलर से भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

इन ट्रिक से बढ़ाए कूलर की स्पीड़

  • घर पर रखे पुराने कूलर की स्पीड बढ़ाने के आपको किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं है बल्कि खुद ही मिस्त्री बनकर आसानी से कूलर को तूफानी हवा देने वाला कूलर बनाया जा सकता है।
  • बता दें कि कूलर के चलने पर पानी और धूल के मिश्रण के कारण इसके फैन की ब्लेड के किनारे गंदगी की एक मोटी परत जमा हो जाती है। गंदगी जमने से कूलर के फैन की स्पीड स्लो हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा या सिरके को पानी में मिलाकर एक कपड़े को गीला करके आसानी से साफ कर सकते हैं।
  • जिस कूलर में आयरन विंडो होता है तो उसकी स्पीड कम होने कारण होता है उसमें लगा कंडेनसर। दरअसल इस तरह के कूलर का कंडेनसर बार-बार पानी गिरने की वजह से खराब हो जाता है और फैन की की स्पीड कम हो जाती है। इसके लिए अगर आप समय-समय पर कंडेनसर को साफ करते रहेंगे तो हवा सही रहेगी।
  • सबसे जरूरी बात जो ध्यान रखने लायक है वो है कूलर के पीछे लगे पैड और आगे की तरफ लगी हुई ब्लेड। आपको इन दोनों को भी नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए। कूलर के पैड धूल से भर जाता है जिससे वो हवा को नहीं खींच पाता है।
  • कई बार कूलर की स्पीड बहुत ही कम हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है त आप कूलर के फैन की मोटर में लगे कैपेसिटर को बदल सकते हैं। मार्केट में आपको ये कैपेसिटर सौ रुपये से भी कम में मिल जाएगा। हालांकि इसे बदलने के लिए आपको किसी टेक्नीशियन की मदद लेनी पड़ सकती है।
- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version