Pay online without smartphone: इंडिया में बड़ी संख्या में लोग देहात में रहते हैं, इंटरनेट क्रांति के बाद भी अभी मजदूर तबका ऐसा है जिसके बाद स्मार्टफोन नहीं है। अब ऐसे लोग भी बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अपना पैसों का लेन देन आसानी से कर सकते हैं। आइए आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।
इस तरह होगी पेमेंट, जानें स्टेप बाय स्टेप
दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट की यह सुविधा दी है। इसके लिए आपको UPI123Pay का इस्तेमाल कर यूपीआई पेमेंट करनी होगी। बिना इंटरनेट के पेमेंट करने के लिए आपके फोन पर USSD सर्विस एक्टिव करनी होगी। यहां बता दें कि इस पेमेंट की एक लिमिट है।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे
एक बार में 2000 औन दिन भर में 10000 है लिमिट
इसके तहत आप एक बार में केवल 2000 रुपये प्रति लेनदेन ही कर सकते हैं और पूरे दिन की लिमिट 10 हजार रुपये है। जानकारी के अनुसार बिना स्मार्टफोन के यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन #99 डायल करना है। इसके बाद आपसे 1,2,3 नंबर पूछे जाएंगे, जिनमें से आपको 1 ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। अब आपके पास ट्रांजेक्शन के लिए पूछा जायेगा, यहां आपको लेनदेन के टाइप को सेलेक्ट करना है। आपको जिस भी यूपीआई आईडी पर पैसे भेजने हैं, उसकी सारी डिटेल अपने पास रखें। अब आपको जितना भी अमाउंट भेजना है, उसे दर्ज करें। सभी स्टेप्स के बाद अब आपको सेंड टैप कर देना है।
ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस
ये भी पढ़ें: 50 % की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे