spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

HP Spectre x360: पॉवरफुल प्रोसेसर और 9MP के कैमरा के साथ आया ये नया लैपटॉप, जानें कितनी है कीमत

HP Spectre x360: भारतीय मार्केट में नए और दमदार लैपटॉप (Best Powerful Laptop) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में अब ज्यादातर लैपटॉप निर्माता कंपनियां अपने नए लैपटॉप को बाजार में उतारती रहती हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि एचपी (HP) ने हालही में अपना एक नया लैपटॉप HP Spectre x360 को लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ ही 9 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिल जाएगा.

HP Spectre x360 Features

आपको बता दें कि कंपनी ने इस नए लैपटॉप को 14-इंच और 16-इंच जैसे दो साइज में उतारा है. इसके साथ ही इन लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर दिया हुआ है जो तेज हाइब्रिड जीवन शैली वाले उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनता है. यह लैपटॉप एक एआई चिप के साथ आता है.

इसके साथ ही नए स्पेक्टर लैपटॉप में 2.8K OLED स्क्रीन उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 16:10 के एक्सपेक्ट रेशियो के साथ आता है. वहीं ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं एचपी स्पेक्टर x360 16-इंच में विंडोज-आधारित 16-इंच पीसी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा हैप्टिक टचपैड दिया हुआ है. इस लैपटॉप में बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी मिल जाती है. वहीं इसमें कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं तो इसे बेहतरीन और आकर्षक बनाते हैं.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचपी स्पेक्टर x360 14-इंच लैपटॉप कि कीमत कंपनी ने 1,64,999 रुपए रखी है. इसे कंपनी ने नाइटफॉल ब्लैक और स्लेट ब्लू जैसे दो रंगों में उतारा है. वहीं एचपी स्पेक्टर x360 16-इंच लैपटॉप की कीमत कंपनी ने 1,79,999 रुपए रखी है.

इन लैपटॉप को आप कंपनी की ऑनलाइन स्टोर के साथ ही नजदीकी रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एचपी का ये नया लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts