spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Huawei Nova Y72: 256GB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा ये नया स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें डिटेल्स

Huawei Nova Y72: हुआवई (Huawei) ने एक बार फिर से स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी सक्रियता दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन (Upcoming Smartphone) ग्लोबली तौर पर लॉन्च करने वाली है. दरअसल माना जा रहा है कि हुआवई जल्द ही Huawei Nova Y72 स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में पेश कर सकती है. इसके साथ ही इस फोन को कंपनी 256जीबी स्टोरेज और 6000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च करेगी.

Huawei Nova Y72 Features

आपको बता दें कि माना जा रहा है कि Huawei nova Y72 पिछले साल चीनी मार्केट में लॉन्च हुए Huawei Enjoy 70 का ही रि-ब्रांडेड वर्ज़न होने वाला है. इस आगामी स्मार्टफोन में 6.75 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी प्रदान करेगी.

वहीं ये स्मार्टफोन 8GB RAM+256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसके साथ ही ये फोन एन्जॉय 70 किरिन 710ए चिपसेट प्रोसेसर से लैस होने वाला है. पॉवर की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में आपको 6000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी जो 22.5 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

अब इसके कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो Huawei Nova Y72 में एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस प्रदान कराया जाएगा. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता है.

सिक्योरिटी के लिए Huawei Nova Y72 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

क्या होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल हुआवई ने अपने इस नए आगामी स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस फोन को करीब 15 से 20 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश और आकर्षक होने वाला है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts