spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Central Air Conditioner: सेंट्रल एयर कंडीशनर से जुड़ी ये बात जान लेंगे तो हर कमरे में नहीं लगवाना पड़ेगा AC

Central Air Conditioner: आज के समय में एयर कंडीशनर लगवाना बेहद ही आम बात हो चुकी है और गर्मियों के मौसम में हर घर में कम से कम एक से दो एयर कंडीशनर मिल ही जाते हैं। हालांकि समस्या ये होती है कि आपको अलग कमरे में एक अलग एयर कंडीशनर लगवाने की जरूरत पड़ती है। अगर आप ऐसा नहीं करते तो जिस कमरे में एयर कंडीशनर लगा होता है, कूलिंग सिर्फ वहीं मिल पाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि एयर कंडीशनर की कूलिंग पूरे घर में बनी रहे तो इसके लिए आप सेंट्रल एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आपको लग सकता है कि सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर तो काफी महंगे आते हैं ऐसे में इन्हें लगवाने में कई लाख का खर्च आ जाएगा तो आपकी सोच थोड़ी सी गलत है। सेन्ट्रल एयर कंडीशनर महंगे जरूर आते हैं लेकिन महंगाई या सस्तापन किस बात पर निर्भर करता है इस बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें :- APPLE WATCH ULTRA: ऐप्पल वॉच मचा रही धमाल, जानें इसे खरीदना सही और नहीं

1 BHK के लिए कितना आएगा खर्च

अगर आपके पास एक वन BHK फ्लैट है और आप उसमें कोई स्प्लिट या फिर विंडो एयर कंडीशनर इंस्टॉल नहीं करवाना चाहते हैं तो आपको कितना खर्च आएगा इस बारे में अब हम आपको बताते हैं। वन BHK फ्लैट में एक हॉल होता है और एक बड़ा बेडरूम आपको दिया जाता है साथ ही थोड़ा बहुत स्पेस आपको एक्स्ट्रा मिल जाता है। आमतौर पर एक वन BHK फ्लैट में तकरीबन 600 स्क्वायर फीट का जगह आपको मिलता है जो बहुत ज्यादा स्पेस नहीं होता है, ऐसे में आपको सेंट्रल एयर कंडीशनर लगवाना होगा। इसके लिए आपको जेब ढीली करने की जरूरत नहीं होगी और इसका खर्च तकरीबन उतना ही होगा जितना आप एक स्प्लिट एयर कंडीशनर को इंस्टॉल करवाने में करते हैं। शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा हो, लेकिन सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर मार्केट में इसी कीमत पर मिलते हैं और आप इन्हें आसानी से घर में इंस्टाल करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-REALME GT NEO 3T: रियलमी के इस फोन पर मिल रही है जबरदस्त छूट! 20K से भी कम में घर ले आएंगे फोन

यकीन मानिए कि 1 BHK फ्लैट में सेंट्रल एयर कंडीशनर इंस्टॉल करवाने में करीब 40,000 से 45,000 रुपये का खर्च आता है क्योंकि इसमें एक यूनिट का इस्तेमाल करके पूरे घर में ठंडक का फैलाव किया जाता है। इसके अलावा घर के तमाम हिस्सों में डक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts