- विज्ञापन -
Home Tech Electric Gadgets: आपकी लाइफ आसान कर देंगे ये गैजेट्स, आज ही ले...

Electric Gadgets: आपकी लाइफ आसान कर देंगे ये गैजेट्स, आज ही ले आएं घर, कीमत भी बेहद कम

Electric Gadgets

Electric Gadgets: वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है और इसमें कुछ गैजेट्स को घर में जरूर रखना चाहिए। इन गैजेट्स की वजह से आपकी जिंदगी काफी आसान हो जाएगी। खास बात ये है कि इन गैजेट्स की कीमत काफी कम है यानि आपकी जेब पर भी कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है। अगर आप चाहें तो ये गैजेट्स किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो गैजेट्स…

BenQ LED मॉनिटर लाइट

- विज्ञापन -

पहले नंबर पर है BenQ की तरफ से LED मॉनिटर लाइट और इसी के साथ स्क्रीन बार और स्क्रीनबार प्लस। इस गैजेट को लैपटॉप या फिर कंप्यूटर स्क्रीन पर लगाया जाता है। इसका फायदा ये है कि ये काम करते वक्त आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ने देगा। इन स्क्रीनबार और स्क्रीनबार प्लस को अमेजन से 9,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

JBL ट्यून 710बीटी हेडफोन

ये एक स्टाइलिश वायरलेस हेडफोन है जिसमें आपको 40 मिमी डायनेमिक ड्राइवर मिलते हैं। JBL प्योर बास साउंड तकनीक हाई क्वॉलिटी ऑडियो देता है। इस हेडफोन में एक फोल्डेबल डिज़ाइन दिया गया है जिससे इसे कैरी करना आसान होता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। इन हेडफोन को अमेजन पर 5,999 रुपये में सेल किया जा रहा है।

Logitech गेमिंग माउस

लोजीटेक एक गेमिंग माउस है जिसमें आपको इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है। इस माउस में एक क्लासिक और शानदार डिजाइन है। इसकी खासियत है कि ये लेफ्ट और राइट दोनं हाथ के गेमर्स के लिए इस्तेमाल करना काफी आसान है। आप िस माउस को 2,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

वेब कैमरा

आपकी लाइफ को आसान बनाने के लिए BenQ, DVY31 वेब कैमरा भी काफी फायदेमंद है जिसमें बेहतर वीडियो और ऑडियो मिलती है। इस कैमरे के साथ दो माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिसकी कीमत भी सिर्फ 9,990 रुपये है।

वायरलेस ऑप्टिकल माउस

अब तक आपने वायर वाला माउस इस्तेमाल किया होगा लेकिन ये एक वायरलेस कनेक्टिविटी और सटीक ऑप्टिकल ट्रैकिंग वाला माउस है। इस माउस में आपको ऑन और ऑफ स्विचिंग और साथ में एक बैटरी लाइफ इंडिकेटर दिया गया है। इस माउस को अमेजन से 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version