spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Immersion Rods: 500 रुपए से शुरू इन इमर्शन रॉड्स की मार्केट में खूब है डिमांड, महंगे गीजर को देता है टक्कर, जानें डिटेल्स

Immersion Rods: सर्दीयों के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी से ही नहाना पसंद करते हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में गीजर या वॉटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि यह दोनो थोड़े महंगे जरुर आते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेहतरीन इमर्शन रॉड्स के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से पानी को गर्म कर सकते हैं. इसके अलावा इन रॉड्स कि कीमत भी 500 रुपए से शुरू होती है तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने कि भी जरुरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा इन रॉड्स को आप घर बैठे ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं.

Immersion Rods

आपको बता दें कि घरों में इमर्शन रॉड्स का काम सिर्फ नहाने के लिए गर्म पानी करना नहीं होता है. दरअसल लोग Water Heating Rod मिनटों में पानी गर्म करने का काम करती हैं जिसकी मदद से नहाने के अलावा लोग कपड़े और बर्तन धोने का काम भी आसानी से कर लेते हैं. इसके साथ ही इन इमर्शन रॉड्स को मजबूत क्वालिटी के मटेरियल से तैया किया जाता है. इसी वजह से यह करीब 5 सालों तक आसानी से कार्य करने में सक्षम होती हैं.

Rico Immersion Rod

आपको बता दें कि यग इमर्शन रॉड कॉपर से बनी होती है जिससे यह काफी तेजी से पानी गर्म करती है. मजबूत क्वालिटी की वजह से इस पानी गर्म करने वाली रॉड पर आपको लंबी वारंटी भी मिल जाती है. वहीं इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से आसानी से खरीद सकते हैं. यहां इसकी कीमत 849 रुपए रखी गई है.

Havells Water Proof Rod

हैवेल्स (Havells) भी देश की चर्चित इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली कंपनी मानी जाती है. इस Havells इमर्शन रॉड को फ्लैप को कवर और हैंगर दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस रॉड को भी मजबूत क्वालिटी मैटेरियल से तैयार किया गया है जिससे यह जल्दी खराब नहीं होती है. इसके साथ ही इसमें हीटिंग इंडिकेटर भी है. इस इमर्शन रॉड की कीमत 749 रुपए रखी गई है.

Bajaj Immersion Rod

Bajaj की यह इमर्शन रॉड 1000 वॉट के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस पानी गर्म करने वाली रॉड को एंटी-कोरोसिव मटेरियल से तैयार किया गया है जिस वजह से इसकी सेफ्टी काफी बेहतरीन रहती है. वहीं इस रॉड का हीटिंग एलिमेंट हेयरपिन टेब्युलर एलिमेंट से तैयार किया जाता है जो बाकी रॉड्स के मुकाबले पानी जल्दी और तेजी से गर्म करता है. बजाज के इस इमर्शन रॉड की कीमत मार्केट में 414 रुपए रखी गई है. इन रॉड्स को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts