spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 1st Test: मैच से पहले हार्दिक ने ईशान किशन को थमाई बड़ी जिम्मेदारी,जानें क्या

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है और इसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वैसे ये मैच रांची में खेला जा रहा है तो ईशान किशन को हार्दिक ने एक नई जिम्मेदारी दी है।

दरअसल मैच के पहले टीम हडल होता है जिसमें कप्तान टीम को कुछ राय देता है और टीम इंडिया की आज की टीम हडल अलग हुई। इसमें कप्तान नहीं बोला बल्कि जिस शहर में मैच खेला जा रहा है उस शहर के लोकल बॉय ने कुछ जरुरी सलाह दी है। दरअसल ईशान किशन जब बोल रहे थे तब टीम के बाकी खिलाड़ी उन्हें सुनकर हंस रहे थे। यहां तक कि चहल और सूर्यकुमार उनकी बातों पर हंसते नजर आए।

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कप्तान हार्दिक ने प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ, युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार को मौका नहीं दिया है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी प्लेइंग-11 में बदलाव किया है। तो चलिए जान लेते हैं कि आज की प्लेइंग इलेवन कैसी है।

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत- हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts