spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

8GB RAM के साथ बेहद धांसू है ये Smartphone, कीमत 8 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स

Infinix Hot 30i: देश में आज सस्ते स्मार्टफोन की काफी डिमांड है. लोग कम कीमत में ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को ज्यादा तवज्जो देते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही धांसू स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 8 हजार रुपए से भी कम है लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको 8 जीबी रैम मिल जाती है. दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर Infinix Hot 30i को सिर्फ 7449 रुपए की कीमत में सेल किया जा रहा है लेकिन इस स्मार्टफोन की असल कीमत करीब 11999 रुपए है.

Infinix Hot 30i Specifications

अब आपको इस स्मार्टफोन के खूबियों के बारे में बताएं तो इसमें कंपनी ने 8जीबी रैम प्रदान कराई है. वहीं इसमें HD+ डिस्प्ले भी मौजूद है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक हीलियो G37 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. Infinix Hot 30i में 6.6 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम है.

इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Hot 30i में AI-डेडिकेटेड डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. आपको इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरों के साथ इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी देखने को मिल जाता है.

दमदार है बैटरी

Infinix Hot 30i में कंपनी ने 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान कराया है. हालांकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं. वहीं स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक ऑथेटिंकेशन के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 10W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जानकारी के अनुसार ये स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 25 घंटों का बैकअप प्रदान ककराता है. वहीं इसमें आपको 30 दिनों तक की स्टैंडबाय टाइम भी मिल जाती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts