Infinix Smart 8: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कंपनी इसे 10 हजार से भी कम कीमत में बाजार में उतारने वाली है. दरअसल आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनफिनिक्स जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 8 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. वहीं इस फोन में 50MP का कैमरा भी देखने को मिल जाएगा.
Infinix Smart 8 Specs
अब इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताएं तो Infinix Smart 8 स्मार्टफोन में एक 6.6HD+ पंच-होल डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं इस फोन में 4GB रैम के साथ ही 4GB वर्चुअल रैम भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें आपको 64GB का स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो एक 50MP का ड्यूल एआई कैमरा दिया जाएगा. साथ ही इसमें रिंग फ्लैश लाइट का भी सपोर्ट मिलेगा. इतना ही नहीं सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा.
पॉवर बैकअप की बात करें तो इनफिनिक्स अपने इस आगामी स्मार्टफोन में एक 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी. इसके अलावा इसमें आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट भी मिलेगा. माना जा रहा है कि Infinix Smart 8 को Pill Shaped Magic Ring फीचर के साथ उतारा जाएगा. वहीं ये फोन Unisoc T606 SoC प्रोसेसर मिलेगा.
Infinix Smart 8 कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 7 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.