spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Infinix Smart 8: 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ आया जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत 7 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स

Infinix Smart 8: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4जीबी रैम के साथ 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. दरअसल इनफिनिक्स ने अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Infinix Smart 8 को लॉन्च कर दिया है. वहीं इस स्मार्टफोन को आप 7 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Infinix Smart 8 Specifications

आपको बता दें कि इनफिनिक्स का ये फोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं इसमें कंपनी ने 5000mAh की दमदार बैटरी और 4GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको 6.6 इंच की आईपीएल एलसीडी डिस्प्ले प्रदान कराई गई है जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इनफिनिक्स ने अपने इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसमें एक AI लेंस और एक LED फ्लैश भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया है.

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में Octa-core Helio G36 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया हुआ है. कनेक्टिविटी के लिए इस नए स्मार्टफोन में  डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5,0, जीपीएस जैसी सुविधाएं प्रदान कराई गई हैं. वहीं कंपनी ने इस फोन को ग्लैक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, और शाइनी गोल्ड के साथ टिंबर ब्लैक जैसे 4 रंगों में बाजार में उतारा है.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनफिनिक्स ने इस फोन में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज प्रदान कराई है. हालांकि इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को करीब 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कंपनी ने इस फोन को 7,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है लेकिन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे रिपब्लिक-डे सेल (Flipkart Republic Day Sale) में इस फोन को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) कार्ड से पेमेंट करने पर मात्र 6,749 रुपए कि कीमत में खरीदा जा सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts