Infinix Smart 8: इनफिनिक्स (Infinix) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Infinix Smart 8 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस फोन को बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. ऐसे में कंपनी ने अब अपने इसी स्मार्टफोन (Budget Smartphones 2024) का एक और नया वैरिएंट उतार दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने काफी कम रखी है. साथ ही इसमें आपको जोरदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
Infinix Smart 8 Specifications
आपको बता दें कि इनफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में अब इस स्मार्टफोन का 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उतारा है. इनफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है. वहीं ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G26 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है जिसके जरिए इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में क्वाड एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. सिक्योरिटी के इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट भी दिए गए हैं. पॉवर के लिए डिवाइस में कंपनी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराई है.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Smart 8 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कंपनी ने 7,999 रुपए रखी है. वहीं इसे आप टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी व्हाइट और रेनबो ब्लू जैसे चार रंगों में खरीद सकते हैं. इस फोन की सेल भी शुरू हो चुकी है और इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.