Infinix Smart 8 Plus: स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (Infinix Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. जी हां दरअसल माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Plus को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको डॉयनैमिक आईलैंड (Dynamic Island) जैसा फीचर भी मिल जाएगा.
Infinix Smart 8 Plus Specifications
आपको बता दें कि इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Smart 8 Plus में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकंडरी कैमरा भी दिया जाएगा. वहीं इसमें एक एलईडी फ्लैश के साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा. वहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा. ये स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 128GB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा.
इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन Android 13 XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाएंगी.
क्या होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 20 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन को कंपनी ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड जैसे तीन रंगों में बाजार में उतार सकती है.