- विज्ञापन -
Home Tech Infinix Smart 8 Pro: 5000mAh की बैटरी और बेहतरीन कैमरा सेटअप के...

Infinix Smart 8 Pro: 5000mAh की बैटरी और बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आया ये नया स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी

Infinix Smart 8 Pro

Infinix Smart 8 Pro: इनफिनिक्स (Infinix) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ही एक 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Pro को बाजार में उतारा है.

Infinix Smart 8 Pro Specifications

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले प्रदान कराई गई है जो HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 90Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने फेस अनलॉक और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए हैं जो फोन के सिक्योरिटी को बढ़ाता है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

वहीं Infinix Smart 8 Pro MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है. इनफिनिक्स ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 4GB या 8GB RAM के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज प्रदान कराई है. साथ ही इसमें एक माईक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इस फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है जो USB-C पोर्ट से 10W के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

बेहतरीन है कैमरा

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Smart 8 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें f/1.85 का अपर्चर, AI लेंस और क्वाड-LED रिंग फ्लैश भी मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.ac, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी कई सुविधाएं मिल जाएंगी.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनफिनिक्स ने अपने इस नए स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Pro कि कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करी 15 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन को काला, सफेद, गोल्ड और नीला जैसे रंगों के साथ बाजार में उतारा गया है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version