- विज्ञापन -
Home Tech Instagram Tips:आप भी बदल दें फोटो खींचने का तरीका, यूजर्स करेंगे पसंद;...

Instagram Tips:आप भी बदल दें फोटो खींचने का तरीका, यूजर्स करेंगे पसंद; बस अपनानी होगी ये ट्रिक

120

- विज्ञापन -

Instagram Tips: आजकल लोगों में फोटोग्राफी का काफी क्रेज है। लोग हर इवेंट और मौके पर तस्वीरें क्लिक करना तो भूलते ही नहीं है साथ ही फेसबुक पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो शेयर भी करते हैं। कई बार लोग फ्लैश लाइट या ब्राइटनेस बढ़ाकर फोटो क्लिक कर लेते हैं लेकिन इससे फोटोस खराब हो जाती हैं।

फोटो क्लिक करते वक्त लोग कई गलतियां करते हैं जिससे उनकी तस्वीरें खराब हो जाती हैं। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ फीचर्स से बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं।

Adjust Brightness

आजकल आ रहे स्मार्टफोन में ब्राइटनेस कंट्रोल का फीचर है। आप अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को मैन्युअली एडजस्ट करके फोटो क्लिक कर सकते हैं जिससे आपकी तस्वीरें बेहतर तो होंगी ही साथ ही तस्वीरें क्लिक करने के बाद आप अपनी फोटोस को फिल्टर और कलर करेक्शन के जरिए एडिट भी कर सकते हैं।

zoom feature का ज्यादा इस्तेमाल ना करें

ज्यादातर लोग फोटो क्लिक करते समय ऑब्जेक्ट पर फोकस करने के लिए जूम करके कैमरे का इस्तेमाल करते हैं जो कि नहीं करना चाहिए। क्योंकि तस्वीरों को अधिक जूम करने से फोटो की पिक्सल फटने लगती है।

Night Mode का इस्तेमाल करें

देखा जाए तो ज्यादातर शादी-पार्टी रात में किये जाते हैं। ऐसे में लोग फोटो क्लिक करते समय अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करते हैं जिससे वो खराब हो जाती हैं। ऐसे में टॉर्च का इस्तेमाल तो बिल्कुल न करें बल्कि डिवाइस में मौजूद नाइट मोड का इस्तेमाल करें।

Exposure को सेट करें

अगर आप बढ़िया और अच्छी तस्वीरें लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल का एक्सपोजर ठीक से सेट करना बहुत जरूरी है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर मैनुअली एडजस्ट भी कर सकते हैं।

- विज्ञापन -